- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Hanuman Jayanti: अब तक के सबसे महंगे 'हनुमान', फीस इतनी कि रामानंद सागर बना लेते 6 बार 'रामायण'
Hanuman Jayanti: अब तक के सबसे महंगे 'हनुमान', फीस इतनी कि रामानंद सागर बना लेते 6 बार 'रामायण'
Hanuman Jayanti Special: हनुमान जन्मोत्सव पर जानिए पर्दे के सबसे पॉपुलर और महंगे हनुमान के बारे में। दारा सिंह से लेकर सनी देओल तक, किसने ली सबसे ज्यादा फीस? फिल्म 'रामायण' की दिलचस्प बातें।

दुनियाभर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम
दुनियाभर में पवनपुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। अगर मनोरंजन की जगत की बात करें तो यहां फिल्मों और टीवी शोज के जरिए हमेशा हनुमान जी की कथा दर्शकों तक पहुंचाई गई है।
पर्दे के सबसे पॉपुलर हनुमान कौन हैं?
अगर हम पर्दे के सबसे पॉपुलर हनुमान की बात करें तो जाहिरतौर पर दारा सिंह का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। उन्होंने 1976 में फिल्म 'बजरंगबली' में पहली बार हनुमान का रोल निभाया था। बाद में रामानंद सागर के शो 'रामायण' में वे हनुमान बने। फिर बीआर चोपड़ा के शो 'महाभारत' में उन्हें हनुमान के रोल में देखा गया और जीतेंद्र स्टारर फिल्म 'लव कुश' में भी वे हनुमान बन दर्शकों के सामने आए। 'रामायण' ने उन्हें इतना पॉपुलर किया कि लोग उन्हें असल हनुमान मानकर पूजा तक करने लगे थे।
अब तक के सबसे महंगे हनुमान कौन?
अगर बात उस एक्टर की करें, जिसने हनुमान का रोल करने के लिए सबसे ज्यादा फीस ली हो तो वे सनी देओल हैं। सनी देओल डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में हनुमान का रोल कर रहे हैं और अपुष्ट ख़बरों की मानें तो इस फिल्म के लिए वे तगड़ी फीस ले रहे हैं।
दारा सिंह के मुकाबले 128 गुना से ज्यादा है सनी देओल की फीस
रिपोर्ट्स की मानें तो 'रामायण' के लिए सनी देओल की फीस तकरीबन 45 करोड़ रुपए है। अगर यह सही है तो 'रामायण' के हनुमान दारा सिंह के मुकाबले यह 128.57 गुना है। बताया जाता है कि 'रामायण' में हनुमान का रोल करने के लिए दारा सिंह को पूरे शो के 35 लाख रुपए मिले थे।
टीवी शो 'रामायण' के कुल बजट से भी 6 गुना है सनी देओल की फीस
सनी देओल की फीस को लेकर आ रही ख़बरें अगर सही हैं तो यह फीस रामानंद सागर के टीवी शो 'रामायण' के कुल बजट से भी 6 गुना से ज्यादा है। रिपोर्ट्स की मानें तो 1980 के दशक में रामानंद सागर ने 'रामायण' का निर्माण लगभग 7 करोड़ रुपए में किया था। यानी सनी देओल की फीस में रामानंद सागर 'रामायण' जैसे 6 टीवी शो बना सकते थे।
'आदिपुरुष' के हनुमान के मुकाबले कई गुना सनी देओल की फीस
सनी देओल से पहले हनुमान का रोल करने वाले सबसे महंगे एक्टर देवदत्त नागे थे। देवदत ने डायरेक्टर ओम राउत की प्रभास स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' में हनुमान का रोल निभाया था और बताया जाता है कि उनकी फीस लगभग 1 करोड़ रुपए थी। यानी सनी देओल देवदत्त नागे से 45 गुना फीस ले रहे हैं।
अपकमिंग फिल्म 'रामायण' के बारे
बात अगर अपकमिंग फिल्म 'रामायण' की करें तो इसमें रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी माता सीता का रोल निभा रही हैं। अरुण गोविल महाराज दशरथ और लारा दत्ता कैकेयी की भूमिका में दिखेंगी। लक्ष्मण के रोल में रवि दुबे और रावण की भूमिका में कन्नड़ स्टार यश दिखाई देंगे। फिल्म दो पार्ट में बन रही है, जिसका पहला पार्ट 2026 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

