सार
Hanuman Jayanti 2025 : राजस्थान में हनुमान जी के 5 प्रसिद्ध मंदिर! मेहंदीपुर बालाजी भूत भगाने के लिए, तो सालासर बालाजी रोग मुक्ति के लिए जाने जाते हैं। जानिए इन मंदिरों के बारे में!
दौसा (राजस्थान). हनुमान जयंती का पर्व है। प्रदेश के हनुमान मंदिरों में आज से ही आयोजन शुरू हो चुके हैं। लेकिन क्या आप राजस्थान के पांच अनोखे हनुमान मंदिर के बारे में जानते हैं। राजस्थान में भगवान हनुमान के कई अनोखे मंदिर है। आज जानिए उन मंदिरों के बारे में...
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर
- सबसे पहले बात राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की। यह मंदिर भूत-प्रेत और नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति दिलवाने के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। यहां पास ही भैरव महाराज का भी मंदिर है। सालाना यहां लाखों लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। मान्यता है कि भगवान हनुमान की पूजा से मानसिक और आत्मिक शांति मिलती है।
2. सलेमाबाद का हनुमान मंदिर
दूसरे नंबर पर है किशनगढ़ अजमेर में स्थित सलेमाबाद का हनुमान मंदिर। जो ब्रह्मचारी हनुमान स्वरूप को समर्पित है। हनुमान जयंती के मौके पर यहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं।
3. खोल के हनुमान जी का मंदिर
तीसरे नंबर पर आता है जयपुर में गलता जी के पास स्थित खोल के हनुमान जी का मंदिर। यहां भगवान हनुमान की लेटी हुई प्रतिमा है। चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा यह मंदिर अब धीरे-धीरे एक टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है। यहां लोग ट्रैकिंग करने के लिए भी आते हैं। यहां हर साल हजारों सवामणि भी होती है।
4. सालासर बालाजी का मंदिर
चौथे नंबर पर राजस्थान के चुरू जिले में स्थित सालासर बालाजी का मंदिर। यह मंदिर चमत्कारी रूप से रोग से मुक्ति और मनोकामना के लिए प्रसिद्ध है। यहां केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि हरियाणा और आसपास के राज्यों से भी भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं।
5. कानीवाड़ा हनुमान मंदिर
पांचवें नंबर पर है राजस्थान के जालौर में स्थित कानीवाड़ा हनुमान मंदिर। यह मंदिर अपने आप में खास इसलिए है क्योंकि पूरा मंदिर संगमरमर से बना है। सूरज की रोशनी में यहां का पत्थर अलग ही चमकता दिखाई देता है।