
कर्नल सोफिया कुरैशी की ओर से India Pakistan War को लेकर बीते तकरीबन 24 घंटे में हुई घटनाओं पर जानकारी द गई। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से 36 स्थानों पर ड्रोन से घुसपैठ का प्रयास किया गया। 300-400 नाकाम ड्रोन अटैक यहां पर किए गए। इन सभी ड्रोन को तत्काल जवाब देते हुए काउंटर अटैक किया गया और पाकिस्तान की सर्विलांस रडार प्रणाली को पूरी तरह से नष्ट किया गया।