Omicron: भारत ने सिंगापुर को 'At-Risk' लिस्ट से हटाया, अब सूची में बचे हैं ये देश

भारत ने 'at-risk' वाली लिस्ट से सिंगापुर को हटा दिया है। अब इस लिस्ट में ब्रिटेन समेत यूरोप के देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, घाना, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, तंजानिया, जिम्बाम्बे, हॉगकॉग और इजराइल बचे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2021 6:58 PM IST / Updated: Dec 10 2021, 12:30 AM IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के खतरे के चलते भारत ने कुछ देशों को खतरे वाली लिस्ट में डाल दिया था। इन देशों से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही अपना कोरोना टेस्ट (RT-PCR Test) करना पड़ता है और रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति मिलती है। 

भारत ने 'at-risk' वाली लिस्ट से सिंगापुर को हटा दिया है। अब इस लिस्ट में ब्रिटेन समेत यूरोप के देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, घाना, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, तंजानिया, जिम्बाम्बे, हॉगकॉग और इजराइल बचे हैं। भारत ने हाल ही में खतरे वाले देशों की लिस्ट को अपटेड किया है। इसमें घाना और तंजानिया को शामिल किया गया है। 

Latest Videos

केंद्र सरकार ने गुरुवार को सिंगापुर को खतरे वाली लिस्ट से हटा दिया। इसके चलते सिंगापुर से आने वाले यात्रियों को अब पहले की तुलना में कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से छूट मिलेगी। यात्रियों को 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री (Travel History) और यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले की कोरोना टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी।

ओमिक्रोन के मिले हैं 23 मरीज
बता दें कि ओमिक्रोन की चपेट में दुनिया के 57 देश आ चुके हैं। भारत में अभी तक इसके 23 मरीज मिले हैं। ओमिक्रोन की वजह से भारत में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने कई सख्त फैसले लिए हैं। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर लगी रोक को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। भारत से कई देशों के लिए उड़ानों पर अभी प्रतिबंध लगा हुआ है, ये बैन आगे भी जारी रहेगा। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दक्षिण अफ्रीका और कुछ अन्य देशों में सामने आए कोविड के नए स्वरूप को 26 नवंबर को ओमिक्रोन नाम दिया था। ओमिक्रोन को कोरोना के दूसरे वेरिएंट से अधिक संक्रामक बताया जा रहा है। कोरोना वायरस में 32 से ज्यादा म्यूटेशन से यह वेरिएंट बना है। इसमें मानव शरीर के इम्यून सिस्टम को भी चकमा देने की ताकत बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें

Corona Virus, ओमिक्रोन के खतरे के बीच देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 130.39 करोड़ के पार

corona virus: ओमिक्रोन ला सकता है तीसरी लहर, लेकिन भारतीयों पर इसका असर खतरनाक नहीं होगा

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?