कोरोना : भारत में 2.98 लाख मामले, 24 घंटे में 11128 केस मिले; जानिए किस राज्य का क्या है हाल?

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 2.98 लाख केस सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 11128 केस मिले हैं। अब तक 8502 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 394 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 3607 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं।

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 2.98 लाख केस सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 11128 केस मिले हैं। अब तक 8502 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 394 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 3607 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। ये आंकड़े https://www.covid19india.org/ से लिए गए हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,956 केस सामने आए हैं। 396 लोगों की मौत हुई है। भारत में कुल केसों की संख्या बढ़कर 297535 पहुंच गई है। इनमें से 147195 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 141842 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। 

Latest Videos

<p https://static.asianetnews.com/images/01eah6cfyx1dqsdpp8v9grvsze/coronavirus-in-india--1--1--jpg.jpg


संक्रमित देशों में चौथे नंबर पर भारत
दुनिया के सबसे संक्रमित देशों के मामले में भारत चौथे नंबर पर पहुंच गया है। अमेरिका सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। यहां अब तक 20.89 लाख केस सामने आ चुके हैं। जबकि ब्राजील में 8 लाख, रूस में 5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित मिल चुके हैं। 

<p https://static.asianetnews.com/images/01eah6ck4fh5xrscp2p7hrp20y/coronavirus-in-india--1--4--jpg.jpg


भारत में 5 सबसे संक्रमित राज्य 
भारत में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा संक्रमित है। यहां अब तक 97 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 3590 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु (38716 केस), दिल्ली (34687 केस), गुजरात (22067 केस), उत्तर प्रदेश (12088 केस), राजस्थान (11838), मध्यप्रदेश (10241) सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara