देश की पहली 'वंदे मेट्रो': जानें खासियत, रूट, Time और किराया

देश की पहली 'वंदे मेट्रो' ट्रेन 16 सितंबर से गुजरात में शुरू होगी, यह अहमदाबाद और भुज के बीच चलेगी और 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

Vande Metro train: देश की पहली 'वंदे मेट्रो' ट्रेन की शुरूआत गुजरात में 16 सितंबर से की जाएगी। पीएम मोदी पहले वंदे मेट्रो सर्विस का शुभारंभ करेंगे। वह सोमवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। 'वंदे मेट्रो' गुजरात के दो बड़े शहरों को जोड़ेगी। फुल एसी 'वंदे मेट्रो' ट्रेन अहमदाबाद से भुज के बीच चलेगी। यह दोनों शहरों के बीच 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

आइए जानते हैं 'वंदे मेट्रो' ट्रेन की खासियत...

Latest Videos

अहमदाबाद डिवीजन ने किया सफल ट्रायल

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन ने 'वंदे मेट्रो' ट्रेन की सफलतापूर्वक ट्रायल रन कर लिया है। यह मध्यम दूरी की यात्रा के लिए डिज़ाइन की गई पहली मेट्रो सेवा है।

कहां-कहां रुकेगी वंदे मेट्रो ट्रेन?

अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो सेवा नौ स्टेशनों पर रुकेगी। वंदे मेट्रो ट्रेन, 110 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से 5 घंटे और 45 मिनट में 360 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

क्या है वंदे मेट्रो की समय-सारिणी?

ट्रेन संख्या- 94802 वंदे भारत मेट्रो भुज से सुबह 05.05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 05.34 बजे अंजार में पहुंचने के बाद दो मिनट रुकेगी। फिर यह 05.55 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। गांधीधाम में यह 10 मिनट रुकेगी। गांधीधाम के बाद इसका अगला पड़ाव 6.36 बजे भचाऊ में है। भचाऊ में दो मिनट रुकने के बाद यह 6.54 बजे समाखियाली में पहुंचकर दो मिनट हाल्ट करेगी। हलवद यह 7.55 बजे पहुंचेगी और यहां भी दो मिनट रुकना होगा। फिर 8.25 बजे ध्रांगधरा में दो मिनट, 9.25 बजे वीरमगाम में दो मिनट, 10.03 बजे चांदलोडिया में दो मिनट, 10.15 बजे साबरमती में दो मिनट रुकेगी। इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव 10.50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या-94801 अहमदाबाद से शाम 5.30 बजे भुज के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन शाम 5.40 बजे साबरमती पहुंचेगी। साबरमती में दो मिनट के लिए रुकेगी। चांदलोडिया में यह शाम 5.47 बजे तो वीरमगाम में शाम 6.26 बजे पहुंचेगी। शाम 7.19 बजे ध्रांगध्रा, शाम 7.49 बजे हलवद, रात 8.55 बजे समाखियाली यह ट्रेन पहुंचेगी। रात 9.13 बजे भचाऊ, रात 10.18 बजे अंजार पहुंचेगी। यह ट्रेन रात 11.10 बजे भुज पहुंचेगी।

वंदे मेट्रो का कितना होगा किराया?

वंदे मेट्रो का न्यूनतम किराया 30 रुपया से शुरू होता है। इसमें जीएसटी भी शामिल है। हालांकि, अभी तक किराया स्पष्ट नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि भुज से अहमदाबाद की यात्रा का अनुमानित खर्च 430 रुपया होगा। इसमें जीएसटी शामिल नहीं।

यह भी पढ़ें:

देश के मंत्रियों और सांसदों के टॉप 10 विवादित बयान, जिससे मचा बवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश