
ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट से आज ब्रहमोस मिसाइलों की पहली खेप रवाना हुई। इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरोजनीनगर स्थित यूनिट से मिसाइलों की खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि यह मिसाइलें अब सेना के बेड़े को और मजबूती देंगी। रक्षा विशेषज्ञ संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि भारत ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ के विजन के साथ काम कर रहा है।