वक्फ कानून पर ज्ञान दे रहा था पाकिस्तान, भारत ने दिया करारा जवाब

Published : Apr 16, 2025, 12:44 PM IST
वक्फ कानून पर ज्ञान दे रहा था पाकिस्तान, भारत ने दिया करारा जवाब

सार

पाकिस्तान द्वारा भारत के वक्फ संशोधन अधिनियम की आलोचना करने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के खराब रिकॉर्ड पर ध्यान देना चाहिए।

नई दिल्ली: भारत के साथ हमेशा तनातनी रखने वाले पाकिस्तान ने फिर से बयानबाजी की है, इस बार वक्फ संशोधन कानून पर आपत्ति जताई है। पाकिस्तान ने कहा कि इस कानून से भारत में मुसलमानों की जमीन और अधिकार छिन जाएंगे। इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'पाकिस्तान को भारत के बारे में बोलने का कोई हक नहीं है। दूसरों को उपदेश देने के बजाय, पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के खराब रिकॉर्ड पर ध्यान देना चाहिए।'

संशोधन कानून के खिलाफ याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नई दिल्ली: वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ दायर याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। एमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दायर याचिका सहित 10 याचिकाएं सूचीबद्ध हैं। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, वाईएसआर कांग्रेस, सीपीआई, अभिनेता विजय की तमिल वेत्रि कलगम पार्टी की नई याचिकाएं सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हैं। दूसरी ओर, भाजपा शासित 6 राज्यों ने कानून के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

अपनी ही जमीन पर बेघर हो गए: मुर्शिदाबाद हिंसा ने बंगाल विभाजन की याद दिलाई

बंगाल: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ कानून के बाद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा में पीड़ितों की दास्तां दर्दनाक है। हर किसी की एक दर्द भरी कहानी है, अब तक यहां हुई हिंसा में तीन लोगों की जान जा चुकी है। वक्फ संशोधन कानून का विरोध कर रहे एक हिंसक समूह ने 72 वर्षीय हरिगोबिंद दास के बेटे चंदन दास को उनके ही घर से घसीटकर मार डाला। दंगाइयों से जान बचाकर भागे और राहत शिविरों में शरण लिए हर किसी की एक दर्दनाक कहानी है। हिंसक लोगों से अपनी जान बचाकर भागी 24 वर्षीय सप्तमी मंडल की गोद में 8 दिन का बच्चा था, वह परलापुर के हाई स्कूल की एक कक्षा में बिछे टाट पर बैठी थी। वक्फ कानून के बाद पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद इसे राहत शिविर बनाया गया है। अपने घरों को छोड़कर इस स्कूल में शरण लिए 400 पुरुषों, महिलाओं और बच्चों में से एक सप्तमी मंडल को यकीन नहीं है कि वह गंगा नदी के उस पार 60 किलोमीटर दूर अपने गांव वापस लौट पाएगी।

इस हिंसा में 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है, पश्चिम बंगाल पुलिस का कहना है कि हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन जिन लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़कर राहत शिविरों में शरण ली है, उन्हें यकीन नहीं है कि वे अपने घर वापस लौट पाएंगे। शुक्रवार को, एक भीड़ ने हमारे पड़ोसी के घर में आग लगा दी और हमारे घर पर पथराव किया। मेरे माता-पिता और मैं घर के अंदर छिप गए और शाम को भीड़ के जाने के बाद बाहर निकले। तब तक बीएसएफ गश्त शुरू कर चुकी थी। हमारे पास सिर्फ वही कपड़े थे जो हमने पहने थे। बीएसएफ की मदद से हम घाट (अस्थायी जेट्टी) तक पहुंचे, पश्चिम बंगाल के धुलियन में रहने वाली सप्तमी ने बताया।

जब हम निकले तो अंधेरा हो चुका था। हम नाव पर सवार हुए और नदी पार की। दूसरी तरफ यह गांव था जहां एक परिवार ने हमें रात के लिए पनाह दी और कपड़े दिए। अगले दिन, हम इस स्कूल में आ गए, सप्तमी की मां महेश्वरी मोंडोल ने बताया। जैसे ही हम नदी पार कर रहे थे, मेरे बच्चे को बुखार हो गया। अब हम दूसरों के रहमो-करम पर हैं। हम अपनी ही जमीन पर बेघर हो गए हैं। शायद हम कभी वापस न जा पाएं। अगर उन्होंने फिर से हमला किया तो क्या होगा? सप्तमी ने चिंता जताई।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली