भारत ने परमाणु हमला करने में सक्षम मिसाइल अग्नि प्राइम का किया सफल टेस्ट, 2000 km है रेंज

Published : Oct 21, 2022, 03:37 PM ISTUpdated : Oct 21, 2022, 05:11 PM IST
भारत ने परमाणु हमला करने में सक्षम मिसाइल अग्नि प्राइम का किया सफल टेस्ट, 2000 km है रेंज

सार

भारत ने अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल टेस्ट किया।  परमाणु हमला करने में सक्षम इस मिसाइल का रेंज 1000-2000 किलोमीटर है। मिसाइल को ओडिशा के समुद्रतट से सुबह करीब 9:45 बजे लॉन्च किया गया। 

नई दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल टेस्ट किया। परमाणु हमला करने में सक्षम इस मिसाइल का रेंज 1000-2000 किलोमीटर है। मिसाइल को ओडिशा के समुद्रतट से सुबह करीब 9:45 बजे लॉन्च किया गया। 

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मोबाइल लांचर से मिसाइल को फायर किया गया था। मिसाइल के प्रदर्शन की निगरानी विभिन्न स्थानों पर तैनात रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम से की गई। उड़ान के दौरान पूरे रेंज तक मिसाइल की निगरानी के लिए दो डाउन रेंज जहाज तैनात किए गए थे। टेस्ट फ्लाइट के दौरान मिसाइल अधिकतम रेंज तक पहुंचा। इसने सभी परीक्षण उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया।

नई पीढ़ी का मिसाइल है अग्नि प्राइम
अग्नि प्राइम मिसाइल का यह तीसरा सफल टेस्ट है। इसने सटीकता और विश्वसनीयता स्थापित की है। इससे पहले जून 2022 और दिसंबर 2021 में इसका सफल टेस्ट किया गया था। अग्नि प्राइम मिसाइल अग्नि सीरीज की मिसाइलों में नई पीढ़ी की मिसाइल है। इस मिसाइल को डीआरडीओ (Defence Research and Development Organisation) द्वारा बनाया गया है।अग्नि प्राइम मिसाइल अग्नि सीरीज की अन्य मिसाइलों की तुलना में सबसे छोटा और हल्का है। यह बैलिस्टिक मिसाइल है।

यह भी पढ़ें- चीन सीमा के करीब उत्तराखंड के माणा गांव के बाजार में PM ने की सैर, लोगों से की ये अपील, देखें 10 खास तस्वीरें

अग्नि प्राइम से बढ़ेगी ताकत
अग्नि प्राइम के सेना में शामिल होने से भारत की ताकत बढ़ेगी। इससे देश की स्ट्रेटेजिक डेटेरेंस क्षमता में इजाफा होगा। डीआरडीओ द्वारा किए जा रहे सभी टेस्ट पूरे होने के बाद इसका यूजर ट्रायल होगा। इसमें स्ट्रेटेजिक कमांड फोर्स द्वारा मिसाइल का टेस्ट किया जाएगा। टेस्ट में सफल होने पर इसे सेना में शामिल किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- हेलमेट पहना लेकिन गलत ढंग से...ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पुलिसवाले का काट दिया चालान, तस्वीर वायरल

PREV

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें