- Home
- National News
- चीन सीमा के करीब उत्तराखंड के माणा गांव के बाजार में PM ने की सैर, लोगों से की ये अपील, देखें 10 खास तस्वीरें
चीन सीमा के करीब उत्तराखंड के माणा गांव के बाजार में PM ने की सैर, लोगों से की ये अपील, देखें 10 खास तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
नरेंद्र मोदी ने माना गांव में महिलाओं से बात की और उनसे उनके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी ली। जनसभा में पीएम ने इसका जिक्र भी किया।
नरेंद्र मोदी ने बताया कि उत्तराखंड की महिलाएं स्वंय सहायता समूह बनाकर अच्छा काम कर रहीं हैं। उनके प्रोडक्ट काफी अच्छे हैं। देश के इस आखिरी गांव की महिलाएं डिजिटल पेमेंट स्वीकार करती हैं। यह बहुत बड़ी बात है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए जनसभा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। दूर-दराज के इस गांव के लोगों के लिए प्रधानमंत्री का उनके पास आना बड़ी बात थी।
पीएम के आगमन के अवसर पर गांव में सरस मेले का आयोजन किया गया था। इसमें माणा गांव और आसपास के अन्य गांव की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए स्थानीय प्रोडक्ट लाए गए थे।
नरेंद्र मोदी ने माणा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय तक हमारे देश में धर्मस्थलों के विकास को लेकर नफरत था। दशकों तक आध्यात्मिक केंद्रों की स्थिति ऐसी थी कि वहां जाना बेहद कठिन था। आज लोगों को धर्मस्थलों तक जाने की बेहतर सुविधा मिल रही है।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी एक चुनौती है। हमारी सरकार ऐसे क्षेत्रों में कनेक्टिविटी लाने पर काम कर रही है। प्रदेश को दिल्ली और यूपी से जोड़ने के लिए फोर लेन एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे हैं। दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा राज्य में व्यवसायों को प्रोत्साहित करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बद्रीनाथ मंदिर में पूजा की। पीएम के आगमन के चलते मंदिर को फूलों से सजाया गया था।
पीएम ने कहा कि बाबा बद्रीनाथ के दर्शन करने से मेरा जीवन धन्य हो गया है। मेरा मन प्रसन्न हो गया है। ये पल मेरे लिए चिरंजीवी हो गए हैं।
पीएम ने कहा कि माना से माना दर्रे तक बनने वाली सड़क से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि कोई भी पर्यटक सीमावर्ती गांव माणा का दौरा किए बिना वापस न आए।
पीएम मोदी ने कहा कि भारतमाला और सागरमाला कनेक्टिविटी परियोजनाओं की तरह, पर्वतमाला के लिए काम चल रहा है। इसके जिसके तहत उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में रोपवे परियोजनाओं का एक बड़ा नेटवर्क बनाया जा रहा है।