- Home
- National News
- PM की इन तस्वीरों ने फिर खींचा दुनियाभर के मीडिया का ध्यान, केदारनाथ में इस अंदाज में दिखे मोदी
PM की इन तस्वीरों ने फिर खींचा दुनियाभर के मीडिया का ध्यान, केदारनाथ में इस अंदाज में दिखे मोदी
नई दिल्ली. ये तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के केदारनाथ दौरे की है, जो देखते ही देखते मीडिया-सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं।इससे पहले 18 मई 2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने के अगले दिन जब मोदी केदारनाथ पहुंचे थे, तब उन्होंने गुफा में ध्यान किया था। वे तस्वीरें भी जबर्दस्त चर्चा में रही थीं। पीएम मोदी आज (21 अक्टूबर) उत्तराखंड के दौरे पर सबसे पहले सुबह श्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करने पहुंचे। पीएम मोदी ने बाबा केदार की पावन भूमि पर पहुंचने के शुभ अवसर पर हिमाचल प्रदेश की चंबा महिलाओं द्वारा बनाई गई हाथ की बनी ड्रेस पहनी थी। जानिए पूरी कहानी...
| Published : Oct 21 2022, 10:15 AM IST / Updated: Oct 21 2022, 01:48 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के केदारनाथ दौरा सोशल मीडिया पर ट्रेंड पकड़ गया है।
यह ड्रेस को लोकप्रिय रूप से चोल डोरा कहा जाता है। यह ड्रेस प्रधानमंत्री को उनकी हाल की हिमाचल प्रदेश यात्रा के दौरान उपहार में दी गई थी और इस पर बहुत अच्छी हस्तकला है। चंबा की अपनी यात्रा के दौरान यह ड्रेस लेते हुए पीएम मोदी ने महिलाओं से वादा किया था कि वह अपनी किसी भी ठंडी जगह पर पहली बार में इसे पहनेंगे।
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी छठवीं बार केदरनाथ आए। पहली बार वे 3 मई 2017 को यहां आए थे। दूसरी बार 19 अक्टूबर 2017, तीसरी बार 7 नवंबर 2018 को दिवाली के मौके पर, चौथी बार 18 मई 2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने के अगले दिन केदारनाथ पहुंचे थे। इस दौरान मोदी ने गुफा में ध्यान किया था। पांचवीं बार 5 नवंबर 2021 को केदारनाथ आए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बाबा केदारनाथ के गर्भ गृह में करीब 20 मिनट तक पूजा-अर्चना की। इसके बाद बाहर निकलकर परिसर देखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के लोगों से बैठकर बातें भी कीं। इनमे से ज्यादातर लोग प्रोजेक्ट्स से जुड़े वर्कर्स थे।
पीएम मोदी केदारनाथ-बद्रीनाथ से जुड़े कई मेगा प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने और शुरुआत कराने पहुंचे। मोदी लोगों से खुलकर मिले।
केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। पीएम पिछले कुछ दिनों से लगातार विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं।
केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद है भाजपा ने एक ट्वीट किया-भाग्य मेरा, सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं। और धन्य-धन्य हो जाता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के लोगों से बैठकर बातें भी कीं। प्रधानमंत्री ने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर पहुंचकर आदि गुरु शंकराचार्य को श्रद्धांजलि भी दी।
प्रधानमंत्री ने श्री केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण में योगदान देने वाले श्रम साधकों से संवाद किया और उनके साथ तस्वीर खिंचवाई।