बेंगलुरु के आरटी नगर में गलत हेलमेट पहनने के चलते ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी का चालान काट दिया। घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।   

बेंगलुरु। सड़क पर खड़े होकर गाड़ियों की जांच कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से अमूमन हर किसी का पाला पड़ता है। आमतौर पर दिखता है कि पुलिसकर्मी आम लोगों को हेलमेट नहीं पहनने या गाड़ी के पेपर सही नहीं होने के चलते जुर्माना लगाते हैं, लेकिन कोई पुलिसवाला उनके पास से गुजरे तो जांच तक नहीं करते। 

कोई पुलिसवाला दूसरे पुलिसवाले की जांच करे और नियमों का पालन नहीं होने पर चालान काट दे इसे वर्दी वालों के भाईचारे के खिलाफ समझा जाता है, लेकिन बेंगलुरु में ऐसा हुआ। पिछले दिनों बेंगलुरु के एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी का सही हेलमेट पहने बिना बाइक चलाने के मामले में चालान काट दिया। इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। 

आरटी नगर की है घटना
घटना बेंगलुरु के आरटी नगर की है। यहां एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने हाल ही में एक अन्य पुलिसकर्मी पर हाफ हेलमेट पहनने के लिए जुर्माना लगाया। हाफ हेलमेट पर बेंगलुरु में बैन है। आरटी नगर ट्रैफिक बीटीपी द्वारा ट्विटर पर गियरलेस स्कूटर चलाते समय गलत हेलमेट पहनने के चलते पुलिसकर्मी को जुर्माना लगाए जाने की तस्वीर शेयर की गई। 

Scroll to load tweet…

लोग कर रहे पुसिककर्मी की तारीफ
आरटी नगर पुलिस ने सोमवार को तस्वीर शेयर की। इसे करीब 1,000 लाइक्स और कई कमेंट्स मिले हैं। कुछ इंटरनेट यूजर ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिसवाले को भी नहीं बख्शने के लिए पुलिसकर्मी की प्रशंसा की। वहीं, कुछ लोगों ने घटना की सच्चाई पर संदेह भी व्यक्त किया है। 

यह भी पढ़ें- Bharat JodoYatra: आशा, प्रेरणा और पॉलिटिक्स के अद्भुत रंग, देखिए ऐसी हीं कुछ रोचक तस्वीरें

एक यूजर ने कमेंट किया कि चालान कटने के बाद पुलिसकर्मी मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज दे रहा है। ऐसा कौन करता है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि जुर्माना देने के बाद भी वह बहुत खुश लग रहा है। क्या शानदार फोटो है।

यह भी पढ़ें- जब डॉक्टर ने योनि से निकाला 6 इंच लंबा U शेप का लोहे का तार, नर्स ने 'दोस्त' की लिखी स्क्रिप्ट पर की एक्टिंग