
Agni-Prime Missile: भारत ने रक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है। भारत ने बुधवार की देर रात रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर सिस्टम से अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल को कैनिस्टराइज्ड लॉन्चिंग सिस्टम से दागा गया। इस सफलता के साथ अब भारत ट्रेन से भी मिसाइल दागने में सक्षम हो गया है। नई मिसाइल मध्यम दूरी की है और भारत की सुरक्षा क्षमता को और मजबूत बनाएगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने पहली बार रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह नई पीढ़ी की मिसाइल 2000 किलोमीटर तक मार सकती है और इसमें कई उन्नत तकनीकें लगी हुई हैं। आगे उन्होंने लिखा, "स्पेशल रूप से डिजाइन किया गया रेल बेस्ड मोबाइल लॉन्चर अपनी तरह का पहला सिस्टम है, जो हर तरह के रेल नेटवर्क पर चल सकता है। इसके जरिए सेना मिसाइल को रात के अंधेरे और धुंध भरे इलाके से भी कम समय में लॉन्च कर सकती है।"
भारत से पहले रूस, चीन और उत्तर कोरिया ने मोबाइल रेल लॉन्चर का परीक्षण किया है। अमेरिका भी इस सूची में शामिल है, लेकिन उसने कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की। भारत की अग्नि-प्राइम मिसाइल 2000 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली है और यह कई उन्नत तकनीकी सुविधाओं से लैस है। अग्नि प्राइम मिसाइल अग्नि परिवार की नई और मजबूत मिसाइल है। इसे परमाणु हथियार ले जाने के लिए भी बनाया गया है। यह दो हिस्सों वाली मिसाइल है और 1,000 से 2,000 किलोमीटर तक का निशाना साध सकती है। यह पुरानी अग्नि मिसाइलों की तुलना में हल्की और तेज है।
यह भी पढ़ें: कौन है मोहम्मद कटारिया, जिसने की पहलगाम में 26 लोगों की जान लेने वाले आतंकियों की मदद