भारत को जून तक ट्रेनिंग के लिए मिल जाएंगे 3 MH-60 रोमियो हेलिकॉप्टर, 2023 तक सभी 24 मिलेंगे

भारत इंडियन नेवी के जवानों को जून के आखिरी हफ्ते में  MH-60 रोमियो हेलिकॉप्टर की ट्रेनिंग के लिए अमेरिका भेजेगा। ट्रेनिंग के लिए अमेरिका जून के आखिरी में भारतीय जवानों को तीन हेलिकॉप्टर सौंपेगा। 

नई दिल्ली. भारत इंडियन नेवी के जवानों को जून के आखिरी हफ्ते में  MH-60 रोमियो हेलिकॉप्टर की ट्रेनिंग के लिए अमेरिका भेजेगा। ट्रेनिंग के लिए अमेरिका जून के आखिरी में भारतीय जवानों को तीन हेलिकॉप्टर सौंपेगा। 

भारतीय नेवी के सूत्रों के मुताबिक, हालांकि, ये तीन हेलिकॉप्टर भारत में अगली साल जून से जुलाई तक पहुंचेंगे। अमेरिका से 2023 तक ये सभी 24 हेलिकॉप्टर भारत को मिल जाएंगे। 
अगले साल मिलेंगे तीन और हेलिकॉप्टर
वहीं, तीन और हेलिकॉप्टर्स का दूसरा बेच अगले साल भारत पहुंचेगा। पिछले साल फरवरी में भारत और अमेरिका के बीच 24  MH-60 रोमियो हेलिकॉप्टर के लिए 18939 हजार करोड़ रुपए में सौदा हुआ था। 

Latest Videos

सी किंग हेलिकॉप्टर की जगह लेंगे
ये हेलिकॉप्टर भारत में इस्तेमाल हो रहे सी किंग हेलिकॉप्टर की जगह लेंगे। इन हेलिकॉप्टर को लॉकहीड मार्टिन द्वारा बनाया जा रहा है। ये हेलिकॉप्टर युद्धपोत और एयरक्रॉफ्ट करियर से ऑपरेट किया जा सकता है। 

ये है खासियतें
MH-60 रोमियो हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन में भी किया जा सकता है। इसके अलावा आग से निपटने, रसद पहुंचाने, कार्मिक परिवहन और चिकित्सा के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

हेलिकॉप्टरों को जहाजों को खदेड़ने, पनडुब्बियों पर निशाना साधने और समुद्र में खोज और बचाव अभियान के लिए तैनात किया जा सकता है। अमेरिकी नौसेना में 289 रोमियो हेलिकॉप्टर हैं। भारत के अलावा, सऊदी अरब, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस और दक्षिण कोरिया जैसे देशों ने भी अपनी नौसेनाओं के लिए इस हेलिकॉप्टर की खरीद की है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi