डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने भारत और वितयनाम ने मिलाया हाथ, जानिए क्या होगा फायदा

Published : Dec 17, 2021, 11:27 AM ISTUpdated : Dec 17, 2021, 11:33 AM IST
डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने भारत और वितयनाम ने मिलाया हाथ, जानिए क्या होगा फायदा

सार

भारत-वियतनाम ने सूचना प्रौद्योगिकी(information technology) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। वियतनाम के सूचना और संचार मंत्री गुयेन मान हंग ने भारत के  इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात की।

नई दिल्ली. वियतनाम के सूचना और संचार मंत्री गुयेन मान हंग(Nguyen Man Hung) ने 16 दिसंबर को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय का दौरा किया और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर(Rajeev Chandrasekhar) से मुलाकात की। उन्होंने डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों द्वारा की गई विभिन्न पहलों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और दोनों पक्षों के बीच आईसीटी व्यापार और सहयोग को और बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

यह है योजना
दोनों मंत्रियों ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर भारत-वियतनाम समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन आईसीटी के क्षेत्र में दोनों देशों के क्षमता निर्माण और अन्य सार्वजनिक और निजी संगठनों को बढ़ाने में शामिल निजी संस्थाओं, सरकारों, संस्थानों के बीच सक्रिय सहयोग और आदान-प्रदान को बढ़ावा देने का इरादा रखता है।

राजीव चंद्रशेखर ने कहा
राजीव चंद्रशेखर ने उल्लेख किया कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत ने पिछले 19 महीनों में कोविड-19 महामारी से उत्पन्न संकट को दूर करने के लिए तेजी से डिजिटलीकरण के प्रयास किए हैं। भारत के आईटी सेवा क्षेत्र, डिजिटल सरकार की पहलों और तेजी से उभरते तकनीकी स्टार्टअप इकोसिस्‍टम ने न केवल इस महामारी की चुनौतियों का सामना करने के लिए लचीलापन और परिपक्वता दिखाई है, बल्कि अब यह अन्य विकासशील और कम विकसित देशों के लिए रोल मॉडल हैं।

दोनों मंत्री इस बात पर सहमत हुए कि हालांकि पिछले कुछ वर्षों में भारत और वियतनाम के बीच सक्रिय भागीदारी रही है लेकिन आगे सहयोग तलाशने की अपार संभावनाएं हैं। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम और डिजिटल परिवर्तन वियतनाम के अंतर्गत डिजिटल परिवर्तन के एकसमान उद्देश्य दोनों पक्षों के बीच सहयोग और डिजिटल व्यापार को और बढ़ा सकते हैं।

कुशल श्रम शक्ति में दुनिया में अव्वल होगा भारत
हाल में  राजीव चंद्रशेखर(Rajeev Chandrasekhar) ने दुबई में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी मेले दुबई एक्सपो(Dubai Expo 2020) का भ्रमण किया था। इस दौरान उन्होंने 'भारत पैवेलियन' में भारत की श्रम शक्ति(labor power) पर अपनी बात रखी थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, "भारत मध्य पूर्व के देशों, संयुक्त अरब अमीरात और दुनिया भर के अन्य देशों के लिए एक विश्वसनीय, उच्च योग्य और कुशल श्रम शक्ति और उद्यमी उपलब्ध कराने में अग्रणी भागीदार हो सकता है, जो विश्व अर्थव्यवस्थाओं के भविष्य को आकार दे सकता है।" क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें
ये पांच बैंक Saving Account पर करा रहे हैं 7 फीसदी तक की कमाई
बजट 2022 की तैयारियां शुरू, FM Sitharaman करेंगी सर्विस और सेक्‍टर के मुलाकात
New E-Filing Portal पर 3.59 करोड़ से अधिक ITR File, 3 करोड़ से ज्‍यादा का ई-वेरिफ‍िकेशन

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?