सार

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास तथा उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर(Rajeev Chandrasekhar) ने दुबई में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी मेले दुबई एक्सपो(Dubai Expo 2020) का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने 'भारत पैवेलियन' में भारत की श्रम शक्ति(labor power) पर अपनी बात रखी।

नई दिल्ली.इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास तथा उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर(Rajeev Chandrasekhar) ने कहा कि भारत सभी क्षेत्रों में कुशल श्रमशक्ति उपलब्ध कराने की दिशा में दुनिया में अव्वल साबित होगा। चंद्रशेखर ने दुबई में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी मेले दुबई एक्सपो(Dubai Expo 2020) का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने 'भारत पैवेलियन' में भारत की श्रम शक्ति(labor power) पर अपनी बात रखी।

दुनिया में टेक्नोलॉजी किस स्तर(level) तक पहुंच गई है, दुबई एक्सपो 2020(Dubai Expo 2020) में इसके जीते-जागते उदाहरण पेश किए गए हैं। यह एक्सपो 1 अक्टूबर, 2021 से शुरू हुआ है, जो 31 मार्च, 2022 तक चलेगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी बेस्ट एक्सपो माना जा रहा है। चूंकि भारत अब अपने टेक्नोलॉजी प्रॉडक्ट्स को भी दुनियाभर में पेश करने की पहल कर चुका है, ऐसे में मोदी का यहां आना इनमें बूम ला सकता है।

दुनिया की इकोनॉमी को एक आकार दे सकता है भारत
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "भारत मध्य पूर्व के देशों, संयुक्त अरब अमीरात और दुनिया भर के अन्य देशों के लिए एक विश्वसनीय, उच्च योग्य और कुशल श्रम शक्ति और उद्यमी उपलब्ध कराने में अग्रणी भागीदार हो सकता है, जो विश्व अर्थव्यवस्थाओं के भविष्य को आकार दे सकता है।"

भारत-संयुक्त अरब अमीरात संबंध
भारत- संयुक्त अरब अमीरात संबंधों पर बात करते हुए चंद्रशेखर ने कहा, "भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सभी क्षेत्रों में मजबूत व्यापार और निवेश संबंध हैं। दुनिया भर में आर्थिक समृद्धि लाने और लोगों के लिए अवसर पैदा करने के लिए दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों में, विशेष रूप से कोविड महामारी के बाद के युग में वृद्धि होगी और यह सम्बन्ध प्रगाढ़ होकर और मजबूत होंगे।”

इंडिया पैवेलियन पर कहा
एक्सपो में इंडिया पैवेलियन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए चंद्रशेखर ने कहा, "पैवेलियन अपने नागरिकों के लिए अवसर पैदा करने और भविष्य की एक बेहतर, शांतिपूर्ण और समृद्ध दुनिया बनाने के लिए अन्य देशों के साथ सहयोग करने के लिए भारत की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है। यह पैवेलियन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल्पना के अनुरूप नए और स्वावलम्बी भारत (आत्मनिर्भर भारत) में सभी के लिए अवसर और समृद्धि के लिए निर्देशित है।”

वैश्विक निवेशक समुदाय को अपने संदेश में चंद्रशेखर ने कहा, “कोविड महामारी ने भारत के लचीलेपन और क्षमताओं - इसके उद्यमियों, सरकार और युवा आबादी को दुनिया के सामने ला दिया है। आगे बढ़ते हुए, भारत की महत्वाकांक्षा दुनिया भर में आर्थिक समृद्धि और विकास को बढ़ावा देने वाला एक मजबूत भागीदार देश बनना है। हम मध्य पूर्व और दुनिया भर के सभी निवेशकों को नए भारत की आर्थिक समृद्धि का हिस्सा बनने और वैश्विक अर्थव्यवस्था के पुनरुत्थान, विकास और पुनरुद्धार का गवाह बनने के लिए आमंत्रित करते हैं।”

प्रधानमंत्री भी कर सकते हैं दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) जनवरी में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा पर जा सकते हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि मोदी नए साल पर अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान दुबई एक्सपो(Dubai Expo 2020) देखने भी जा सकते हैं। इस एक्सपो में 4 मंजिला इंडियन पैवेलियन भी बनाया गया है। मादेील इस यात्रा के दौरान UAE की टॉप लीडरशिप से भी मुलाकात कर सकते हैं। भारत अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है। इस मौके पर दुबई एक्सपो में इंडियन पैवेलियन को गजब सजाया गया है।
 

यह भी पढ़ें
Dubai Expo 2020: इस अजूबी दुनिया में ऐसा क्या है, जो PM मोदी भी देखने जा रहे हैं, UAE चौथी बार जाएंगे
चारधाम प्रोजेक्ट : दो लेन की सड़क को 'सुप्रीम' मंजूरी, हर मौसम में सीमा पर सेना, हथियारों की पहुंच होगी आसान
Dubai Expo 2020: 'मेक इन इंडिया' को मजबूत करने इन्वेस्टर्स को भारत आने का निमंत्रण