भारत ने 493 रन पर पहली पारी घोषित की, बांग्लादेश पर 333 रन की बढ़त

 इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन  टीम इंडिया ने 493 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी। इस वक्त तक भारत के 6 विकेट गिरे थे। बांग्लादेश ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे।

इंदौर. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन  टीम इंडिया ने 493 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी। इस वक्त तक भारत के 6 विकेट गिरे थे। बांग्लादेश ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। इस आधार पर भारत को पहली पारी में 343 रन की बढ़त मिली है। 

भारत की ओर से सबसे ज्यादा मयंक अग्रवाल ने 243 रन की पारी खेली। हालांकि, इस मैच में ओपनर रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए। वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए। मयंक अग्रवाल के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 54 और अजिंक्य रहाणे ने 86 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने नाबाद रहते हुए उपयोगी 60 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से अबु जावेद ने 4 विकेट लिए। उनके अलावा मेंहदी हसन और इबादत हुसैन को 1-1 विकेट मिला।

Latest Videos

150 रन पर सिमटी बांग्लादेश की पहली पारी 
बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जा रहा ये पिच बांग्लादेश के लिए खराब साबित हुआ। मैच के पहले दिन बांग्लादेश की पारी महज 58 ओवर में सिमट गई। बांग्लादेश ने 150 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन मुशफिकुर रहमान (43) ने बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

तेज गेंदबाजों के सामने ढेर हुई बांग्लादेश की बल्लेबाजी
पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके। उनके अलावा इशांत शर्मा, उमेश यादव और आर अश्विन ने 2-2 विकेट लिए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें