टीडीपी नेता का दावा, 10वीं की परीक्षा में पेपर लीक करते पकड़े गए थे मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी

Published : Nov 16, 2019, 09:42 AM ISTUpdated : Nov 16, 2019, 09:49 AM IST
टीडीपी नेता का दावा, 10वीं की परीक्षा में पेपर लीक करते पकड़े गए थे मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी

सार

चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेदेपा के नेता ने आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी पर बड़ा आरोप लगाया है। तेदेपा महासचिव नारा लोकेश ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री रेड्डी 10वीं की परीक्षा में पेपर लीक करते हुए पकड़े गए थे। 

नेल्लोर. चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेदेपा के नेता ने आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी पर बड़ा आरोप लगाया है। तेदेपा महासचिव नारा लोकेश ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री रेड्डी 10वीं की परीक्षा में पेपर लीक करते हुए पकड़े गए थे। 

लोकेश ने वाईएसआर सरकार के उस फैसले पर भी सवाल उठाए, जिसमें सभी सरकारी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम करने की बात की गई है। 

'पता है कहां तक पढ़े हैं सीएम' 
तेदेपा नेता ने कहा, ''आपको पता है कि सीएम जगनमोहन रेड्डी ने कहां तक पढ़ाई की है। उन्होंने बीए या बी कॉम किया है। लेकिन ये भी नहीं पता कि वे पास हुए हैं या नहीं। वे 10वीं की परीक्षा में पेपर लीक करते हुए पकड़े गए थे। ये लोग आज उपदेश दे रहे हैं।''

उन्होंने कहा, हम भी अंग्रेजी माध्यम का समर्थन करते हैं। लेकिन अभिभावकों पर विकल्प होना चाहिए कि वे अपने बच्चे को किस माध्यम से पढ़ाना चाहते हैं। 

मौजूदा वक्त में 34% स्कूल इंग्लिश मीडियम
आंध्र सरकार ने 13 नवंबर को आईएएस अफसर वेत्री सेल्वी को स्पेशल अफसर बनाया है। वे 2020-21 में 1-12 तक के सभी स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम करने का प्रोजेक्ट देखेंगे। इससे पहले कैबिनेट में यह फैसला हुआ था कि आंध्र में सभी सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम किया जाएगा। मौजूदा वक्त में 34% स्कूल इंग्लिश मीडियम हैं।

PREV

Recommended Stories

गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान
'सपना सच हो गया' Lionel Messi को देखने के लिए क्रेजी फैंस में TMC विधायक भी शामिल