Ind Vs Eng 3rd Test match: भारत की 434 रनों से बड़ी जीत, इंग्लिश टीम 122 रनों पर ऑल आउट

इंग्लिश टीम को भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में 122 रनों पर ही ऑलआउट कर बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने पारी में पांच विकेट लेकर पूरा पास ही पलट दिया।

Ind Vs Eng 3rd Test match: भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की है। तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने 434 रनों से मैच जीत लिया है। टेस्ट मैच का रविवार को चौथा दिन था। इंग्लिश टीम को भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में 122 रनों पर ही ऑलआउट कर बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने पारी में पांच विकेट लेकर पूरा पास ही पलट दिया। पहली पारी में जडेजा ने शतक भी जड़ा था। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया और नाबाद रहे। भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी जीत

Latest Videos

टेस्ट इतिहास में भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत है। भारतीय टीम इसके पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 372 रनों से जीत हासिल की थी। साल 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया था। लेकिन अब सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ हो गया।

पहली पारी में भी भारत की बेहतरीन बल्लेबाजी

निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए इस तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में शानदार 445 रन बनाया। पहली पारी में रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़े। रोहित शर्मा ने 131 रन तो रवींद्र जडेजा ने 112 रन बनाए। जबकि सरफराज खान ने अर्धशतक लगाया। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 319 रन बनाया। इंग्लैंड के बेन डकेट ने 153 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, डकेट के अलावा दूसरा बल्लेबाज चल नहीं सका।

भारत ने दूसरी पारी 430 रनों पर घोषित किया

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रचते हुए 214 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि शुभमन गिल ने 91 रन बनाएं। रोहित शर्मा दूसरी पारी में नहीं चल सके और महज 19 रन बनाकर आउट हो गए तो रजत पाटीदार शून्य पर आउट हो गए। कुलदीप यादव ने 27 रन बनाएं। सरफराज खान ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाया और अंततक आउट नहीं हुए। भारत ने 430 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में इंग्लिश बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। पूरी इंग्लैंड की टीम 122 रनों पर आउट हो गई। रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए तो कुलदीप यादव ने दो को पैवेलियन पहुंचाया। बुमराह और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें:

सचिन और शुभमन में है एक बड़ी समानता... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में दोनों ने किया एक जैसा परफॉर्मेंस

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका