
भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच, भारत सरकार ने 3 मई को एक और कड़ा जवाबी कदम उठाया है। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने कहा कि प्रतिबंध 'राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति' के हित में लागू किया गया है। इस प्रतिबंध के किसी भी अपवाद के लिए भारत सरकार की पूर्व स्वीकृति की आवश्यकता होगी। यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद जवाबी कार्यवाई में उठाया गया है। इनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट को बंद करना, उच्चायोगों की संख्या कम करने का निर्णय लेना भी शामिल है।