India vs Pakistan: जमीनी जंग में भारत के सामने कितनी देर टिकेगी पाकिस्तानी सेना

Published : May 01, 2025, 03:02 PM IST

Pahalgam आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने अपनी तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी है। इसके बाद पाकिस्तान की चिंता और बढ़ गई है। वैसे, क्या आप जानते हैं कि जमीनी लड़ाई में दुश्मन हमारी सेना के सामने कितनी देर टिक पाएगा?

PREV
17
भारत vs पाकिस्तान: जमीन पर किसमें कितना दम?

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के पेंच कस दिए हैं। मोदी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी है। वैसे, अगर जमीनी युद्ध हुआ तो भारत के सामने पाकिस्तान की सेना कितनी देर टिकेगी। जानते हैं दोनों की थल सेना में कौन कितना ताकतवर?

27
1- टैंक्स

Global firepower Strength के मुताबिक भारत के पास कुल 4201 टैंक्स हैं। इनमें 3151 पूरी तरह रेडी हैं। वहीं, पाकिस्तान के पास कुल 2627 टैंक्स हैं, जिनमें 1839 रेडी हालत में हैं।

37
2- टोड आर्टिलरी

भारत के पास कुल 3975 टोड आर्टिलरी है, जिसमें 2981 पूरी तरह तैयार है। वहीं पाकिस्तान के पास 2629 हैं, जिनमें 1840 तैयार हालत में हैं।

47
3- व्हीकल्स

भारत के पास कुल 1,48,594 व्हीकल हैं। इनमें 1,11,446 बिल्कुल रेडी कंडीशन में हैं। वहीं पाकिस्तान के पास कुल 17,516 व्हीकल हैं, जिनमें 12,261 तैयार अवस्था में हैं।

57
4- MLRS (रॉकेट आर्टिलरी)

भारत के पास रॉकेट आर्टिलरी की संख्या 264 है, जिसमें 198 रेडी कंडीशन में है। वहीं, पाकिस्तान के पास 600 हैं, जिसमें 420 रेडी कंडीशन में हैं।

67
5- स्कोर

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में भारतीय सेना को 0.1184 स्कोर मिला है। वहीं, पाकिस्तानी आर्मी का स्कोर 0.2513 है। बता दें कि जिसका स्कोर जितना कम होता है, वो मिलिट्री उतनी पावरफुल होती है। मसलन 0.0000 सबसे अच्छा स्कोर है।

77
6- मिलिट्री रैंकिंग

ग्लोबल फायरपावर स्ट्रेंथ में भारत की आर्मी दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है। वहीं, पाकिस्तान इस लिस्ट में टॉप-10 के बाहर यानी 12वें नंबर पर है।

Recommended Stories