PM मोदी के भाषण की 30 बड़ी बात: 'आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, हमने आतंक के हेडक्वार्टर को उखाड़ दिया'

Published : May 12, 2025, 08:44 PM ISTUpdated : May 12, 2025, 08:48 PM IST
PM Modi on Nuclear blackmail

सार

PM Modi Speech Big Announcement: पीएम मोदी ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर जमकर लताड़ा। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया और दुनिया को भारत की ताकत का अहसास कराया।

PM Modi Speech: भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के स्थगित होने के करीब 51 घंटे बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने साफ कहा- टेरर और टॉक, टेरर और ट्रेड, पानी और खून साथ नहीं बह सकते। जानते हैं उनके भाषण की 30 बड़ी बातें।

1- दुनिया ने हमारा सामर्थ्य और संयम दोनों देखा। हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता को, उनके साहस को, उनके पराक्रम को आज हमारे देश की हर माता-बहन और हर बेटी को समर्पित करता हूं।

2- 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जो बर्बरता दिखाई उसे देश और दुनिया को झकझोर दिया। ये आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था। ये देश के सद्भाव को तोड़ने की जिन्होंने कोशिश की मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी।

3- इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ। हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी।

4- आज हर आतंकी और आतंक का संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।

5- ऑपरेशन सिंदूर ये सिर्फ नाम नहीं, ये देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतीज्ञा है। 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतीज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया।

6- आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है लेकिन जब देश एकजुट होता है। नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं। परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं।

7- जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला, भारत के ड्रोन ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारते ही नहीं बल्कि उनका हौसला भी थर्रा गया। बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक तरह से ग्लोबल आतंक की यूनिवर्सिटी थे।

8- दुनिया में कहीं भी जो बड़े आतंकी हमले हुए हैं। जाहे 9 11 हो या भारत में दशकों से बड़े-बड़े जो आतंकी हमले हुए, उनके तार कहीं न कहीं इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे।

9- आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा। इसलिए हमारी सेना ने आतंक के ये हेडक्वार्टर उजाड़ दिए। हमने 100 से अधिक खूंखार आतंकियों को मौत के घाट उतारा। आतंकियों के बहुत से आका बीते ढाई दशक से पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे थे, उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया।

10- भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा-हताशा में घिर गया। बौखला गया और इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया। आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने के बजाय भारत पर ही हमला शुरू कर दिया।

11- पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों, कॉलेजों, मंदिरों, गुरुद्वारों, आम नागरिकों के घरों को निशाना बनाया। उसने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया लेकिन इसमें भी वो खुद बेनकाब हो गया।

12- दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स, मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं। भारत के मजबूत एयर डिफेंस ने उन्हें आसमान में ही मार गिराया।

13- पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया। भारत के ड्रोन-मिसाइलों ने सटीकता से हमला किया। पाकिस्तान वायुसेना के उन एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिन पर उसे घमंड था।

14- भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा। वो दुनियाभर में तनाव कम करने की गुहार लगाता रहा। बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ को संपर्क किया। तब तक हम आतंक के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे।

15- पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया। इसलिए पाकिस्तान की तरफ से जब गुहार लगाई गई कि उसकी ओर से भविष्य में कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो हमने भी उस पर विचार किया।

16- हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है। आनेवाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वो क्या कदम उठाता है।

17- भारत की तीनों सेनाएं लगातार अलर्ट पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है।

18- ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है। एक नया पैमाना। न्यू नॉर्मल तय कर दिया है।

19- पहला भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, हम अपने तरीकों से अपनी शर्तों पर जवाब देंगे। आतंक की जड़ों को हिला देंगे।

20- दूसरा, कोई भी न्यूक्लिकयर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। भारत इस पर सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा।

21- हम आतंकी की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच देखा है, जब मारे गए आतंकियों को विदाई देना पाकिस्तान के बड़े अफसर उमड़ पडे। ये स्टेट स्पांसर्ड टेररिज्म का बहुत बड़ा उदाहरण है।

22- युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई और इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने या आयाम जोड़ा है। हमने रेगिस्तानों और पहाड़ों में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।

23- इस ऑपरेशन के दौरान हमारे मेड इन इंडिया हथियारों की प्रमाणिकता भी साबित हुई। दुनिया देख रही है कि मेड इन इंडिया डिफेंस इक्विपमेंट्स का समय आ चुका है।

24- हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहना। हमारी एकता हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है।

25- आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, ये एक बेहतर दुनिया की गारंटी है।

26- पाकिस्तान की फौज, वहां की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को भी खत्म कर देगा। उसे अगर बचना है तो अपने टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है।

27- भारत का मत एकदम साफ है- टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते। पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।

28- मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा। हमारी घोषित नीति रही है- अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी। अगर पाकिस्तान से बात हुई तो पीओके पर ही होगी।

29- आज बुद्ध पूर्णिमा है। भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया। हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके। इसीलिए भारत का शक्तिशाली होना जरूरी है। जरूरत पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है।

30- मैं एक बार फिर भारतीय सेना और सशस्त्र बलों को सैल्यूट करता हूं। भारत माता की जय।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video