इंडियन आर्मी का अपाचे या पाकिस्तान का Z-10ME, जंग के मैदान में कौन पड़ेगा भारी?

Published : Jul 23, 2025, 05:30 PM ISTUpdated : Jul 23, 2025, 05:34 PM IST
AH 64E Apache VS Z 10ME

सार

भारत के अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर और चीन के Z-10ME हेलीकॉप्टर में किसके पास अधिक ताकत? जंग के मैदान में कौन किसपर भरेगा भारी? आइए जानते हैं।

AH-64E Apache VS Z-10ME: इंडियन आर्मी को तीन अमेरिकी अटैक हेलीकॉप्टर AH-64E अपाचे मिल गए हैं। तीन और मिलने हैं। इंडियन एयरफोर्स पहले से 22 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर इस्तेमाल कर रही है। पाकिस्तान के साथ जंग की स्थिति में ये हेलीकॉप्टर गेम चेंजर साबित होने की क्षमता रखते हैं।

कई लड़ाइयों में अपाचे ने साबित की क्षमता

अटैक हेलीकॉप्टर के मामले में पाकिस्तान की क्षमता भारत से बेहद कम है। पाकिस्तान का सबसे आधुनिक अटैक हेलीकॉप्टर चीनी Z-10ME है। अपाचे ने कई लड़ाइयों में अपनी क्षमता साबित की है। वहीं, लड़ाई के दौरान चीनी हथियार कितना काम आते हैं इसपर पाकिस्तान के लोगों को ही शक है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीनी एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान को बचा नहीं सका था। आइए जानते हैं अपाचे और Z-10ME में कौन ज्यादा ताकतवर है। जंग के मैदान में आमने-सामने होने पर कौन किसपर भारी पड़ेगा।

Apache AH-64E vs Z-10ME कौन है बेहतर हेलीकॉप्टर?

अपाचे AH-64E को दुनिया के सबसे अच्छे अटैक हेलीकॉप्टरों में से एक माना जाता है। अपाचे को इतना अधिक सुरक्षित बनाया गया है कि इसे उड़ने वाला टैंक भी कहते हैं। चीन ने Z-10ME को अमेरिकी अपाचे और रूसी Mi-28 Havoc हेलीकॉप्टर को चुनौती देने के लिए डिजाइन किया है। लड़ाई करने की क्षमता के मामले में अपाचे Z-10ME से बेहतर है।

Z-10ME हेलीकॉप्टर की खास बातें क्या हैं?

Z-10ME हेलीकॉप्टर का स्ट्राइक रेंज 1120km है। खाली हेलीकॉप्टर का वजन 5,100kg है। इसमें 23mm कैलिबर की रिवॉल्वर गन है। मिसाइल और रॉकेट ले जाने के लिए चार बाहरी हार्डपॉइंट हैं। यह हवा से जमीन पर मार करने वाले रॉकेट ले जा सकता है।

यह हेलीकॉप्टर 16 एंटी टैंक मिसाइल, 7 बैरल वाले 4 रॉकेट लॉन्चर या 32 बैरल वाले 2 रॉकेट लॉन्चर ले जाता है। इस हेलीकॉप्टर को उसके मिशन के अनुसार अलग-अलग हथियारों के साथ तैयार किया जाता है। जैसे टैंक और बख्तरबंद गाड़ियों को निशाना बनाना हो तो यह मिसाइल इस्तेमाल करेगा। वहीं, सैनिकों को निशाना बनाना हो तो अपने गन या रॉकेट फायर करेगा।

लेजर-गाइडेड हथियारों से लैस है Z-10

Z-10ME लेजर गाइडेड हथियारों से लैस है। Z-10ME में ग्रैफीन और सिरेमिक मिलाकर बनाए गए कवच पैनल लगे हैं। इससे पायलटों और इंजनों को छोटे हथियारों के हमले से सुरक्षा मिलती है। ऊपर की ओर लगे एग्जॉस्ट नोजल हेलीकॉप्टर के इन्फ्रारेड सिग्नेचर को कम करते हैं। इससे इन्फ्रारेड मिसाइल के लॉक-ऑन होने का खतरा कम हो जाता है।

क्यों खास है अपाचे हेलीकॉप्टर?

अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल अमेरिकी सेना के साथ-साथ कई अन्य देशों की सेनाएं करती हैं। दो इंजन वाले इस हेलीकॉप्टर में दो लोगों के बैठने की जगह है। अपाचे की प्रमुख खासियत इसका एडवांस सेंसर और हथियार प्रणाली है। यह हेलमेट-माउंटेड डिस्प्ले, नाइट विजन सिस्टम और रडार से लैस है। अंधेरा हो या खराब मौसम यह हर समय दुश्मन पर हमला कर सकता है।

अपाचे हेलीकॉप्टर के पास हैं कौन से हथियार?

अपाचे हेलीकॉप्टर में 30mm का चेन गन है। यह 625 राउंड प्रति मिनट की रफ्तार से गोलीबारी करता है। अपाचे अपने साथ 1,200 राउंड गोले ले जाता है। जमीन पर भारी हमला करने के लिए अपाचे के पास हाइड्रा 70 रॉकेट और AGM-114 Hellfire मिसाइल हैं। यह हेलीकॉप्टर एक मिनट में 16 टारगेट को तबाह कर सकता है। यह एक बार में 128 टारगेट को ट्रैक करता है। अपाचे हेलीकॉप्टर 279 km/h की रफ्तार से उड़ सकता है। अपाचे हवा से हवा में मार करने वाले कई तरह के मिसाइल ले जाता है। इससे दूसरे हेलीकॉप्टर और विमान को निशाना बनाया जा सकता है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा