Indian Air Force Day: सियाचिन से अरुणाचल के तवांग को निकली वायु वीर विजेता रैली

Published : Oct 08, 2024, 11:01 AM ISTUpdated : Oct 08, 2024, 11:23 AM IST
Thoise Siachin Car rally

सार

भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ पर सियाचिन एयरबेस से एक अनोखी कार रैली को हरी झंडी दिखाई गई। 7000 किलोमीटर की इस रैली में वायुसेना के अधिकारी और दिग्गज शामिल हैं, जो अरुणाचल प्रदेश के तवांग तक जाएंगे।

थोइस, सियाचिन एयरबेस। भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ पर 8 अक्टूबर को दुनिया के सबसे ऊंचे सैन्य हवाई अड्डों में से एक थोइस (सियाचिन एयरबेस) से 7000 किलोमीटर लंबी एक अनोखी वायु वीर विजेता कार रैली रवाना की गई। इस रैली को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भारत माता की जय और जय हिंद के नारों से शुरू हुई ये रैली अरुणाचल प्रदेश के तवांग तक जाएगी, जहां 29 अक्टूबर को इसका समापन होगा। बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1 अक्टूबर को दिल्ली के राष्ट्रीय समर स्मारक से इस रैली को रवाना किया था।

कार रैली में वायु सेना के 25 सेवारत अधिकारी शामिल

बता दें कि इस कार रैली में वायु सेना के 25 सर्विंग ऑफिसर, दो सर्विंग महिला सेना अधिकारी, जिनमें से एक लेफ्टिनेंट कर्नल अश्विनी एएस पवार एक प्रसिद्ध एवरेस्ट शिखर विजेता हैं, जबकि दूसरी मेजर स्वाति बसेडिया एएससी और मशहूर कम्युनिकेशन एक्सपर्ट हैं। साथ ही 6 सीनियर IAF और सेना के कई दिग्गज भी इस रैली में गाड़ी चला रहे हैं।

एडवेंचर सेल के विंग कमांडर विजय प्रकाश भट्ट ने किया रैली का नेतृत्व

इस कार रैली का नेतृत्व IAF एडवेंचर सेल के विंग कमांडर विजय प्रकाश भट्ट ने किया। रैली को हरी झंडी दिखाने के दौरान पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत, थोइस स्टेशन कमांडर ग्रेड कैप्टन सुनील कुमार यादव, सीनियर एयरफोर्स ऑफिसर और UWM के अध्यक्ष तरुण विजय भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान एयर वॉरियर्स को स्पेशल ट्रिब्यूट देने के लिए वायु सेना को समर्पित एक एंथम सॉन्ग बजाया गया, जिसे कमलजीत सहरावत सांसद और श्रीमती अनीता यादव (स्टेशन कमांडर ग्रेड कैप्टन यादव की पत्नी) ने संयुक्त रूप से राष्ट्र को समर्पित किया।

ये भी देखें :

विनेश फोगाट से सावित्री जिंदल तक, हरियाणा चुनाव 2024 की 10 VIP सीट

PREV

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस का असली जिम्मेदार कौन? बड़ी जांच शुरू
मद्रास हाई कोर्ट में वाकई कुछ गड़बड़ है? सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब, करूर भगदड़ केस से उठी बड़ी बहस