
Pakistan On Menu Card In IAF Dinner: भारतीय वायुसेना (IAF) दिवस 8 अक्टूबर को मनाया गया। 93वीं वर्षगांठ पर IAF ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई तारीफ करने लगा। हमारे एयर वारियर्स ने पाकिस्तानी ठिकानों पर सिर्फ हवा में नहीं, थाली में भी वार कर दिया। उन्होंने पाकिस्तान को ट्रोल करते हुए एक बेहद दिलचस्प डिनर मेन्यू कार्ड तैयार किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। IAF के इस मेन्यू में ऐसे-ऐसे डिश परोसे गए, जिन्हें देखकर पाकिस्तान को अपनी औकात और भारत का ‘स्वैग’ दोनों याद आ गए होंगे।
दरअसल, हर डिश का नाम पाकिस्तान के उन इलाकों या ऑपरेशन्स पर रखा गया था, जहां भारत ने स्ट्राइक करके इतिहास रचा था। यानी इस बार वायुसेना ने एयर स्ट्राइक नहीं, डिनर स्ट्राइक से जवाब दिया। डिनर मेन्यू में रावलपिंडी चिकन टिक्का, 'रफीकी रहा मटन', 'भोलारी पनीर मेथी मलाई', 'सुक्कुर शाम सवेरा कोफ्ता', 'सरगोधा दाल मखनी', 'जैकबाबाद मेवा पुलाव' और 'बहावलपुर नान का नाम शामिल किया गया था।
जबकि मिठाई में 'बालाकोट तिरामिसु', 'मुजफ्फराबाद कुल्फी फालूदा' और 'मुरीदके मीठा पान' रखा गया। जो पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की सटीक स्ट्राइक की याद दिलाती है।
और पढ़ें: 700 रुपए का मंजन? भाई, पाकिस्तान में दांत चमकाने से पहले जेब साफ करनी पड़ती है!
बताया जा रहा है कि यह मेन्यू पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए हमलों पर एक व्यंग्यात्मक तंज था। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस से लेकर मुरीदके के लश्कर आतंकी कैंप तक को निशाना बनाया था। मेन्यू में शामिल हर डिश पाकिस्तान में भारतीय सेना की किसी न किसी ऐतिहासिक उपलब्धि से जुड़ी थी। सोशल मीडिया पर जब यह मेन्यू वायरल हुआ तो लोग इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
वायुसेना दिवस की तैयारी के दौरान लॉकहीड मार्टिन C-130J और एंटोनोव AN-32 विमान आकाश में उड़ते दिखे। इनके कॉल साइन थे- 'Rafiqui' और 'Shehbaz' जिन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी एयरबेस रफीकी पर कटाक्ष माना गया। रफीकी एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है और यहां JF-17 व मिराज फाइटर जेट्स की कई स्क्वाड्रन हैं। यही बेस पाकिस्तान की एयर डिफेंस नेटवर्क का अहम हिस्सा माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: Keir Starmer: तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा भारत, ट्रंप के डेड इकोनॉमी पर यूके के पीएम ने दिया जवाब