भारतीय वायुसेना का ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी-17 ने हैवी प्लेटफार्म पर सफलतापूर्वक उड़ान भरी है। ऐसा पहली बार हुआ है कि सी-17 एयरक्राफ्ट ने इस तरह की सफलता पाई है।
Air Force Aircraft C-17. इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों ने बताया कि आगरा के मिलिट्री जोन में सी-17 एयरक्राफ्ट ने पहली बार हैवी प्लेटफार्म के साथ सफल उड़ान भरी है। एयरक्राफ्ट पर करीब 16 टन का हैवी लोड डाला गया, जिसे आसमान से सफलता पूर्वक नीचे गिराया गया। एयरफोर्स एयरक्राफ्ट ने 24 फीट बाई 8 फीट के आकार वाला 16 टन वजनी प्लेटफार्म को सफलतापूर्वक ड्रॉप किया है।
एयरफोर्स का ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है सी-17
जानकारी के अनुसार ग्लोब मास्टर सी-17 की यह टेस्टिंग इंडियन आर्मी के एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट द्वारा संयुक्त रूप से की गई है। भारतीय वायुसेना, आर्मी और एडीआरडीई द्वारा स्वदेशी स्तर पर यह प्लेटफार्म तैयार किया गया था। इसकी क्षमता की जांच के लिए यह ड्रिल की है। अधिकारियों ने बताया कि सी17 विमान ने 24 फीट लंबे, 8 फीट चौड़े और 16 टन वजन का आसमान से गिराया और सफल उड़ान भी भरी।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि टेस्टिंग कुल तीन स्टेज पर पूरी की गई है। पहले स्टेज पर वजनी प्लेटफार्म को विमान पर चढ़ाने से पहले इसकी पूरी तरह से जांच की गई। इसके बाद इस वजनी प्लेटफार्म को सी-17 एयरक्राफ्ट पर चढ़ाने का काम किया गया और अंत में प्लेटफार्म को नियत स्थान पर पिछला दरवाजा खोलकर गिराया गया।
कई भारतीय मिशन में आ चुका है काम
जानकारी के लिए बता दें कि जब भी दुनिया के किसी देश में भारतीय फंसते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को एयर लिफ्ट करके भारत लाना होता है तो अक्सर सी-17 की सेवाएं ली जाती हैं। इसे ग्लोब मास्टर के नाम से भी जाना जाता है।
यह भी पढ़ें
भारतीय राजदूत ने कतर में फांसी की सजा पाए नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों से की मुलाकात