53 सेकंड के वीडियो में देखें कैसे तोप को ले उड़ा चिनूक हेलीकॉप्टर, जंग के वक्त बहुत काम आती है यह क्षमता

भारतीय सेना ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें एक चिनूक हेलीकॉप्टर (Chinook Helicopter) को तोप को लेकर उड़ान भरते दिखाया गया है। तोप को तेजी से मोर्चे पर तैनात करने की यह क्षमता जंग के मैदान में बहुत काम आती है।

नई दिल्ली। लड़ाई में तोप की बेहद अहम भूमिका होती है। 30-40 किलोमीटर तक सटीक बमबारी कर तोप जंग का रुख बदलने की ताकत रखते हैं। कारगिल की लड़ाई में भारत की सेना ने तोपों का जमकर इस्तेमाल किया था, जिससे पाकिस्तानी सैनिकों को भारी नुकसान हुआ। युद्ध में भारत की जीत में आर्टिलरी का खास योगदान था।

भारी-भरकम तोप सेना को बड़ी फायर पावर देते हैं, लेकिन इनके खुद निशाना बनने का खतरा भी अधिक होता है। एक जगह पर तैनात किए जाने के चलते इसपर हवाई हमला होने का खतरा रहता है। इसके चलते जरूरी होता है कि तोप के लोकेशन को तेजी से बदला जा सके। दूसरी तरफ जंग के मैदान में तेजी से तोप को तैनात करना भी बड़ी चुनौती होती है।

Latest Videos

चिनूक हेलीकॉप्टर से पहाड़ों पर भी हो सकती है तोप की तैनाती

भारतीय सेना के पास इस काम के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर है। इस हेलीकॉप्टर को अमेरिका से खरीदा गया है। सैनिकों और साजो-सामान को ढोने के लिए बना यह हेलीकॉप्टर तोप को तेजी से एक जगह से दूसरे जगह ले जाता है। इसकी मदद से पहाड़ों की चोटी जैसे जगहों पर भी तोप की तैनाती हो सकती है जहां इसे किसी वाहन से खींचकर ले जाना बेहद मुश्किल होता है।

 

 

जंग में गेम चेंजर साबित होती है तोप को तेजी से तैनात करने की क्षमता

भारतीय सेना ने अपनी इसी क्षमता का प्रदर्शन किया और इसका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। 53 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि एक चिनूक हेलीकॉप्टर बड़ी तेजी से आता है और तोप को अपने साथ लेकर उड़ जाता है। तेजी से तोप को मोर्चे पर तैनात करने की यह क्षमता जंग में गेम चेंजर साबित होती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025