53 सेकंड के वीडियो में देखें कैसे तोप को ले उड़ा चिनूक हेलीकॉप्टर, जंग के वक्त बहुत काम आती है यह क्षमता

भारतीय सेना ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें एक चिनूक हेलीकॉप्टर (Chinook Helicopter) को तोप को लेकर उड़ान भरते दिखाया गया है। तोप को तेजी से मोर्चे पर तैनात करने की यह क्षमता जंग के मैदान में बहुत काम आती है।

नई दिल्ली। लड़ाई में तोप की बेहद अहम भूमिका होती है। 30-40 किलोमीटर तक सटीक बमबारी कर तोप जंग का रुख बदलने की ताकत रखते हैं। कारगिल की लड़ाई में भारत की सेना ने तोपों का जमकर इस्तेमाल किया था, जिससे पाकिस्तानी सैनिकों को भारी नुकसान हुआ। युद्ध में भारत की जीत में आर्टिलरी का खास योगदान था।

भारी-भरकम तोप सेना को बड़ी फायर पावर देते हैं, लेकिन इनके खुद निशाना बनने का खतरा भी अधिक होता है। एक जगह पर तैनात किए जाने के चलते इसपर हवाई हमला होने का खतरा रहता है। इसके चलते जरूरी होता है कि तोप के लोकेशन को तेजी से बदला जा सके। दूसरी तरफ जंग के मैदान में तेजी से तोप को तैनात करना भी बड़ी चुनौती होती है।

Latest Videos

चिनूक हेलीकॉप्टर से पहाड़ों पर भी हो सकती है तोप की तैनाती

भारतीय सेना के पास इस काम के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर है। इस हेलीकॉप्टर को अमेरिका से खरीदा गया है। सैनिकों और साजो-सामान को ढोने के लिए बना यह हेलीकॉप्टर तोप को तेजी से एक जगह से दूसरे जगह ले जाता है। इसकी मदद से पहाड़ों की चोटी जैसे जगहों पर भी तोप की तैनाती हो सकती है जहां इसे किसी वाहन से खींचकर ले जाना बेहद मुश्किल होता है।

 

 

जंग में गेम चेंजर साबित होती है तोप को तेजी से तैनात करने की क्षमता

भारतीय सेना ने अपनी इसी क्षमता का प्रदर्शन किया और इसका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। 53 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि एक चिनूक हेलीकॉप्टर बड़ी तेजी से आता है और तोप को अपने साथ लेकर उड़ जाता है। तेजी से तोप को मोर्चे पर तैनात करने की यह क्षमता जंग में गेम चेंजर साबित होती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result