अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुआ सेना का चीता हेलिकॉप्टर, एक पायलट की मौत, एक घायल

भारतीय सेना (Indian Army) का एक चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के तवांग में क्रैश हो गया है। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई और एक पायलट घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है।

नई दिल्ली। भारतीय सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हो गया है। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। बुधवार को यह हादसा तवांग इलाके में हुआ। आर्मी के अधिकारी ने हादसे की सूचना दी। हेलिकॉप्टर तवांग में चीन से लगती सीमा के पास के अग्रिम क्षेत्र में नियमित उड़ान पर था।

दूसरे पायलट गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। हादसे की सूचना मिलने के बाद सेना की ओर से बचाव अभियान शुरू किया गया। सेना के जवान दोनों पायलट को लेकर नजदीकी सैन्य अस्पताल पहुंचे। गंभीर रूप से घायल एक पायलट ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरे पायलट का फिलहाल इलाज चल रहा है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड हिमस्खलन: पर्वतारोहियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान फिर से शुरू, हेलीपैड लाए गए 8 घायल

हादसे का कारण पता लगाने के लिए चल रही जांच
इस घटना के संबंध में सेना की ओर से बयान जारी किया गया है। इसमें एक अधिकारी ने कहा है कि कि हम अफसोस के साथ सूचित करते हैं कि पायलटों में से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनका नाम लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव था। वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दूसरे पायलट का इलाज चल रहा है। अभी दुर्घटना का कारण का पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें-  हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में नरेंद्र मोदी ने फूंकी चुनावी रणभेरी, कहा- यहां की रोटी खाई है, कर्ज चुका रहा हूं

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts