भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में दिखाया दमखम, दुश्मन देश के होश उडे़

Published : Sep 03, 2021, 03:11 PM IST
भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में दिखाया दमखम, दुश्मन देश के होश उडे़

सार

पिछले साल अगस्त में, Indian Army ने चीनी चौकियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पैंगोंग त्सो के दक्षिणी तट में कई ऊंचाइयों पर चीनियों को पछाड़ दिया था।

नई दिल्ली। लद्दाख क्षेत्र में चीनी सैनिकों के साथ जारी सीमा गतिरोध के बीच, भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने गुरुवार को पूर्वी लद्दाख में अपने स्नो लेपर्ड ब्रिगेड का एक एकीकृत युद्धाभ्यास और लाइव-फायर अभ्यास किया।
यह अभ्यास ब्रिगेड की आपरेशनल तैयारियों की रिव्यू के लिए किया गया था। इस प्रैक्टिस का रिव्यू लेह-मुख्यालय XIV कोर या फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने किया। 

15 हजार फीट से ऊंची जगह पर किया गया एक्सरसाइज

एकीकृत युद्धाभ्यास और लाइव-फायर अभ्यास 15,000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र (SHAA) में आयोजित किया गया था। इस ब्रिगेड की टुकड़ियां ऊंचाई वाले पर्वतीय युद्ध की विशेषज्ञ हैं। स्नो लेपर्ड ब्रिगेड ने बार-बार अपनी काबिलियत ऊंचाई वाले स्थानों पर साबित की है।
पिछले साल अगस्त में, सैनिकों ने चीनी चौकियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पैंगोंग त्सो के दक्षिणी तट में कई ऊंचाइयों पर चीनियों को पछाड़ दिया था।

ऊंचाइयों पर प्रभुत्व की वजह से ही भारतीय सेना सीमा पर मजबूत स्थिति में हमेशा रही है। इन ऊंचाइयों की विशेषताओं ने भारत को न केवल सामरिक बल्कि जमीन पर और दोनों पक्षों के बीच बातचीत में एक रणनीतिक लाभ दिया है। भारतीय सेना के विशेष बल अब कई बिंदुओं पर तमाम विशेषताओं और फ्लैंक की वजह से हर स्थिति को नियंत्रित कर सकती है। 

इसे भी पढे़ं:

EEF की बैठक में VC के जरिये मोदी ने पुतिन के विजन को सराहा-'भारत और रूस की दोस्ती कोरोनाकाल में भी खरी उतरी'

भारत विकसित करेगा एयर लांच्ड अनमैन्ड एरियल व्हीकल, यूएसए के साथ किया समझौता

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते
Jammu Kashmir: डोडा में क्यों फिसली सेना की गाड़ी, तस्वीरों में देखें रेस्क्यू ऑपरेशन