भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में दिखाया दमखम, दुश्मन देश के होश उडे़

पिछले साल अगस्त में, Indian Army ने चीनी चौकियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पैंगोंग त्सो के दक्षिणी तट में कई ऊंचाइयों पर चीनियों को पछाड़ दिया था।

Asianet News Hindi | Published : Sep 3, 2021 9:41 AM IST

नई दिल्ली। लद्दाख क्षेत्र में चीनी सैनिकों के साथ जारी सीमा गतिरोध के बीच, भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने गुरुवार को पूर्वी लद्दाख में अपने स्नो लेपर्ड ब्रिगेड का एक एकीकृत युद्धाभ्यास और लाइव-फायर अभ्यास किया।
यह अभ्यास ब्रिगेड की आपरेशनल तैयारियों की रिव्यू के लिए किया गया था। इस प्रैक्टिस का रिव्यू लेह-मुख्यालय XIV कोर या फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने किया। 

15 हजार फीट से ऊंची जगह पर किया गया एक्सरसाइज

Latest Videos

एकीकृत युद्धाभ्यास और लाइव-फायर अभ्यास 15,000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र (SHAA) में आयोजित किया गया था। इस ब्रिगेड की टुकड़ियां ऊंचाई वाले पर्वतीय युद्ध की विशेषज्ञ हैं। स्नो लेपर्ड ब्रिगेड ने बार-बार अपनी काबिलियत ऊंचाई वाले स्थानों पर साबित की है।
पिछले साल अगस्त में, सैनिकों ने चीनी चौकियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पैंगोंग त्सो के दक्षिणी तट में कई ऊंचाइयों पर चीनियों को पछाड़ दिया था।

ऊंचाइयों पर प्रभुत्व की वजह से ही भारतीय सेना सीमा पर मजबूत स्थिति में हमेशा रही है। इन ऊंचाइयों की विशेषताओं ने भारत को न केवल सामरिक बल्कि जमीन पर और दोनों पक्षों के बीच बातचीत में एक रणनीतिक लाभ दिया है। भारतीय सेना के विशेष बल अब कई बिंदुओं पर तमाम विशेषताओं और फ्लैंक की वजह से हर स्थिति को नियंत्रित कर सकती है। 

इसे भी पढे़ं:

EEF की बैठक में VC के जरिये मोदी ने पुतिन के विजन को सराहा-'भारत और रूस की दोस्ती कोरोनाकाल में भी खरी उतरी'

भारत विकसित करेगा एयर लांच्ड अनमैन्ड एरियल व्हीकल, यूएसए के साथ किया समझौता

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election Result: हरियाणा में BJP को मिल गए 2 और विधायक, जानें काउंटिंग के बाद कैसे हुआ खेल
LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग
उर्फी जावेद का रिस्की वीडियो वायरल #Shorts #urfijaved
LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग