अंधाधुंध बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान पहुंचा जवान, हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्तों से ढूंढ़ रही है सेना

Published : Jan 13, 2020, 10:23 AM ISTUpdated : Jan 13, 2020, 10:27 AM IST
अंधाधुंध बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान पहुंचा जवान, हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्तों से ढूंढ़ रही है सेना

सार

लापता जवान की तलाश के लिए सेना के बचावकर्मी लागातार गुलमर्ग सेक्टर का चप्पा-चप्पा खंगाल रहे हैं। इस दौरान खोजी कुत्तों के साथ-साथ हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है।   

गुलमर्ग. श्रीनगर के गुलमर्ग में गश्त लगा रहा जवान बर्फ में फिसलकर लापता हो गया। ड्यूटी पर तैनात जवान के फिसलकर दुश्मन देश पाकिस्तान में जाने की भी अटकलें हैं। खबर मिलने के बाद से जवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जवान गश्त लगा रहे थे। इसी बीच यूनिट पर मौजूद देहरादून के रहने वाले हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान सीमा में पहुंच गए और इसके बाद से लापता हैं। सैन्य प्रशासन ने इस मामले की जांच की आदेश दे दिए हैं।

पत्नी ने लगाई सरकार से गुहार

जवान का पता लगा लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरु किया गया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कही पाकिस्तान सेना ने हिरासत में नहीं लिया हो। भारतीय सेना द्वारा पाक सेना से भी इस बारे में संपर्क करने की सूचना है। वहीं जवान के परिवार में शोक बरपा हुआ है। हवलदार नेगी की पत्नी राजेश्वरी को जब आर्मी यूनिट से फोन गया तो वो काफी परेशान हो गईं। उन्होंने सरकार से पति की सुरक्षित और जल्द से जल्द घर वापसी करवाने की गुहार लगाई है।  

सर्च ऑपरेशन  जारी

लापता जवान की तलाश के लिए सेना के बचावकर्मी लागातार गुलमर्ग सेक्टर का चप्पा-चप्पा खंगाल रहे हैं। इस दौरान खोजी कुत्तों के साथ-साथ हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है। सर्च ऑपरेशन  जारी है लेकिन जवान का तीन दिन से कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

हिम्सखलन से हुआ हादसा

यह घटना 8 जनवरी को हुई है। सेना की गढ़वाल रेजिमेंट के जवानों का एक दल गुलमर्ग के ऊपरी हिस्से में एलओसी पर गश्त कर रहा था। ऐसे में वहां हिम्सखलन हुआ, और उससे बचाव करने के प्रयास में उत्तराखंड का जवान राजेंद्र सिंह नेगी रास्ता भटक गया।

पाक सेना से भी संपर्क साधने की कोशिश

सेना के अन्य जवानों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन जवान का अभी तक कुछ भी पती नही लग पाया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जवान रास्ता भटक कर कही एलओसी पार ने पहुंच गया हो, जहां उसे पाक सेना ने अपने हिरासत में लिया हो।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम