सेना के खिलाफ फेक न्यूज: देखिए सोशल मीडिया पर क्या-क्या फर्जी सूचनाएं फैलायी जा रही

भारत-कनाडा के बीच खालिस्तान को लेकर खराब हुए संबंधों पर तमाम तरह के फर्जी पोस्ट और न्यूज वायरल किए जा रहे हैं।

Indian Army on Fake news circulation: सोशल मीडिया पर भारतीय सेना और जवानों की सुरक्षा कमान को लेकर तमाम तरह के अफवाह फैलाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे ऐसे अफवाहों और फर्जी खबरों से बचने के लिए आर्मी ने सलाह दी है। भारतीय सेना ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर फेक न्यूज से लोगों को आगाह किया है।

दरअसल, भारत-कनाडा के बीच खालिस्तान को लेकर खराब हुए संबंधों पर तमाम तरह के फर्जी पोस्ट और न्यूज वायरल किए जा रहे हैं। ट्वीटर हैंडल दलित ऑफिशियल चलाने वाले किसी प्रकाश कुमार भील ने एक फर्जी सूचना पोस्ट की है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत सरकार पर सिख नेता हरदीप सिंह की हत्या में शामिल होने के आरोप लगाए जाने के बाद सिख समुदाय के लोग खफा हैं। ट्वीटर पोस्ट में यह बताया गया है कि इस स्थिति को देखते हुए राष्ट्रपति भवन से सिख सुरक्षा गार्डों को हटाया गया है। यही नहीं सिख सैनिकों को अर्जी के बाद भी छुट्टियां नहीं दी जा रही हैं।

Latest Videos

 

 

सेना ने फर्जी पोस्ट पर तुरंत दिया जवाब

भारतीय सेना के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने पर आर्मी ने सख्त नाराजगी जताई है। सेना ने साफ कहा कि सेना को बदनाम करने की नीयत से दुश्मनों की ओर से तमाम तरह के फर्जी खबर और अफवाह फैलाए जा रहे हैं। ऐसे खबरों से सावधान रहने की आवश्यकता है। भारतीय सेना के सैनिक, ऐसी किसी भी अफवाह से परे हैं। सेना ने आफिशियल हैंडल पर भी एक फेक न्यूज शेयर किया है। सेना के आफिशियल ट्वीटर हैंडल पर उस फेक न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट शेयर कर सेना ने बताया कि सोशल मीडिया पर शत्रु एजेंटों द्वारा भारतीयसेना के सैनिकों के बारे में फर्जी संदेश फैलाए जा रहे हैं, अफवाहें फैलाई जा रही हैं और नफरत फैलाई जा रही है। ऐसी फर्जी खबरों से खुद को बचाएं।

यह भी पढ़ें:

संसद का पुराना भवन अब हुआ संविधान सदन: लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आंबेडकर पर Amit Shah के खुलाफ जुटा विपक्ष, PM Modi ने जारी कर दी कांग्रेस के गुनाहों की लिस्ट
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Amit Shah ने आंबेडकर पर दिया बयान और मच गया बवाल #Shorts
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |