जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहन पर आतंकी हमला: कम से कम पांच जवान मारे गए, जम्मू-पुंछ हाईवे पर ब्लास्ट के बाद आग का गोला बन गई गाड़ी

घटना पुंछ जिले के भाटा धुरियान इलाके में हाईवे पर हुई। घटनास्थल पुंछ से करीब 90 किलोमीटर दूर है। सेना ने अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Army Jawans killed in fire: जम्मू-कश्मीर में एक सैन्य वाहन पर आतंकी हमला हुआ है। हमले में विस्फोट के बाद लगी आग में भारतीय सेना के कम से कम पांच जवान मारे गए। राज्य के पुंछ जिले में हुई इस वारदात से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेस्क्यू जारी है। घटना पुंछ जिले के भाटा धुरियान इलाके में हाईवे पर हुई। घटनास्थल पुंछ से करीब 90 किलोमीटर दूर है। सेना ने वाहन पर आतंकी हमले की पुष्टि की है। उधर, आतंकी हमले के बारे में आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ब्रीफ किया। उन्होंने बताया कि हमलावरों के खिलाफ सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। 

दिन में करीब 3 बजे हुआ हमला

Latest Videos

सेना ने बताया कि आतंकी हमला गुरुवार को दिन में करीब तीन बजे हुआ। भीमबेर गली से पुंछ के बीच आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों द्वारा फेंके गए बमों की वजग से वाहन में आग लग गई। इस हमले में पांच जवान मारे गए हैं। मारे गए पांचों जवान राष्ट्रीय राइफल्स के थे। जम्मू-कश्मीर में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के लिए तैनात थे। हमले में एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुआ, उसे राजौरी के सेना अस्पताल ले जाया गया।

 

 

पांच जवान मारे गए...

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को सेना के एक ट्रक पर आतंकियों ने हमला बोल दिया। हमले में पांच जवान मारे गए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि वाहन में दोपहर करीब तीन बजे उस समय ब्लास्ट के बाद आग लग गई जब वह जिले की भीमबेर गली से सांगियट की ओर जा रहा था। कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सामने आए विजुअल्स में जम्मू-पुंछ हाईवे पर जलता हुआ वाहन दिख रहा है। फायर ब्रिगेड मौका पर रवाना कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट आसमान में फटा: एलन मस्क की SpaceX ने बनाई स्टारशिप, दूसरे ग्रहों पर लोगों को कराएंगे सैर

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी