भारत के दुश्मन हो जाए सावधान, आ गया ऐसा हथियार, जो एक झटके में मचा देगा हाहाकार, जानें कैसा है SMART मिसाइल

भारत ने बुधवार (1 मई) को ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मिसाइल-आधारित कम भार वाली सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो’’ (SMART) का सफल परीक्षण किया।

sourav kumar | Published : May 2, 2024 11:10 AM IST
18
स्मार्ट मिसाइल बीच रास्ते में टारगेट और स्पीड बदल सकती है

स्मार्ट मिसाइल मिड कोर्स इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम पर चलती है। यानी बीच रास्ते में ही दुश्मन टारगेट को बदला जा सकता है। स्पीड कम या ज्यादा की जा सकती है। इसके लिए बस डेटालिक भेजना होगा.

28
SMART मिसाइल का सफल परिक्षण

सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो को सुबह करीब आठ बजकर 30 मिनट पर लॉन्च किया गया। स्मार्ट नई पीढ़ी की मिसाइल-आधारित कम भार वाली एक आयुध प्रणाली है, जिसमें एक हल्का टॉरपीडो लगाया जाता है और इस टॉरपीडो का इस्तेमाल पेलोड की तरह होता है।

38
DRDO द्वारा डिजाइन किया गया SMART मिसाइल

इसे भारतीय नौसेना की पनडुब्बी-रोधी युद्ध क्षमता को कम वजन वाले हल्के 'टॉरपीडो' की पारंपरिक सीमा से कहीं अधिक बढ़ाने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।

48
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बधाई दी

सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो’ पैराशूट-आधारित रिलीज सुविधा के साथ पेलोड के रूप में उन्नत हल्के भार वाले टॉरपीडो को ले जाती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्मार्ट के सफल उड़ान परीक्षण पर DRDO और उद्योग भागीदारों को बधाई दी।

58
भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ेगी

इस प्रणाली के विकास से नौसेना की ताकत और बढ़ेगी। रक्षा विभाग के अनुसंधान एवं विकास सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत ने सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो’’ (SMART) का सफल परीक्षण करने वाली पूरी टीम की सराहना की।

68
इसे कैसे दाग सकते हैं SMART मिसाइल

SMART मिसाइल को फिलहाल BEML-Tatra TEL ट्रक से दागा जाता है। इसे किसी भी नौसैनिक युद्धपोत में तैनात किया जा सकता है। वहां से भी इसे वर्टिकल लॉन्च सिस्टम के जरिए दुश्मन की तरफ दाग सकते हैं।

78
SMART मिसाइल का वॉरहेड

इसका वॉरहेड हाई एक्सप्लोसिव होता है,जो टकराते ही भयानक विस्फोट करता है।इसमें दो स्टेज की सॉलिड रॉकेट इंजन वाली मिसाइल है होती है, जिसमें इलेक्ट्रिक बैट्री से चलने वाली टॉरपीडो लगी होती है। यानी इसे सॉलिड फ्यूल और सिल्वर जिंक बैटरी से आगे बढ़ने की ताकत मिलती है।

88
SMART मिसाइल की रेंज

SMART मिसाइल की रेंज 643+20 km है। पानी मिसाइल 643 किलोमीटर तक सुपरसोनिक स्पीड से जाएगी, उसके बाद टॉरपीडो इसी स्पीड का फायदा उठाकर 20 किलोमीटर तक पानी में जा सकता है। यह 1234 km/hr की गति से दुश्मन की ओर बढ़ती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos