दिल्ली पुलिस ने ब्रिटिश हाईकमीशन की सुरक्षा हटाई तो हरकत में आई ब्रिटिश सरकार: लंदन में भारतीय हाईकमीशन की सिक्योरिटी की बहाल

Published : Mar 22, 2023, 06:10 PM ISTUpdated : Mar 22, 2023, 07:01 PM IST
India removes all external security Barricades Bunkers PCR Vans in front of the British High commission

सार

भारत के हाईकमीशन को सिक्योरिटी नहीं देने से नाराज भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाईकमीशन के आसपास के सिक्योरिटी बैरिकेड्स हटाने के साथ सुरक्षाकर्मियों को भी हटा दिया था।

नई दिल्ली। भारत में ब्रिटिश हाईकमीशन से सुरक्षा व्यवस्था हटाए जाने के बाद आनन फानन में इंग्लैंड सरकार ने लंदन के भारतीय हाईकमीशन की सुरक्षा बढ़ा दी है। उधर, भारतीय हाईकमीशन पर खालिस्तानी समर्थकों ने एक बार फिर धावा बोला। हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होने की वजह से उनको बाहर ही रोक दिया गया। दरअसल, तीन दिन पहले अमृतपाल सिंह के समर्थन में खालिस्तानी समर्थकों ने लंदन में इंडियन हाईकमीशन में तोड़फोड़ प्रदर्शन करने के बाद तिरंगा उतार दिया था। ये लोग अमृतपाल सिंह पर हो रही कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। भारत के हाईकमीशन को सिक्योरिटी नहीं देने से नाराज भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाईकमीशन के आसपास के सिक्योरिटी बैरिकेड्स हटाने के साथ सुरक्षाकर्मियों को भी हटा दिया था। दिल्ली पुलिस के सुरक्षा हटाने के बाद ब्रिटिश सरकार भी हरकत में आ गई और सुरक्षा को बहाल कर दिया।

इंग्लैंड में पुलिस कर रही गश्ती, पुलिस भी भारतीय हाईकमीशन के आसपास तैनात

मध्य लंदन में इंडिया प्लेस के नाम से जानी जाने वाली बिल्डिंग के बाहर पुलिस अधिकारियों, पेट्रोलिंग टीम, लायसन अफसरों को देखा गया। हाइकमीशन के बाहर भारत का झंडा लहरा रहा था।

भारतीय हाईकमीशन पर तोड़फोड़ और तिरंगा उतार दिया था...

दरअसल, अमृतपाल सिंह के समर्थन में रविवार को ब्रिटेन में भारतीय हाईकमीशन पर तोड़फोड़ किया गया था। खालिस्तानी समर्थकों ने तिरंगा भी उतार दिया था। भारतीय हाईकमीशन में हुई तोड़फोड़ के बाद भारत ने दिल्ली में ब्रिटिश आफिसर्स को बुलाया और अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि वरिष्ठ राजनयिक को ब्रिटिश सुरक्षा की पूर्ण अनुपस्थिति के बारे में बता दिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने कहा-केवल बैरिकेड्स हटाए गए, सुरक्षा बरकरार

ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर बैरिकेड्स हटाने पर दिल्ली में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था बरकरार है। कमीशन की ओर जाने वाले रास्ते पर लगाए गए बैरिकेड्स को हटाया गया है जोकि आने-जाने में बाधा पैदा कर रहे थे। उधर, ब्रिटिश उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम सुरक्षा मामलों पर टिप्पणी नहीं करते हैं।

PREV

Recommended Stories

इंडिगो ने DGCA को बताए 5 ऑपरेशनल फेल्योर, पर रूट कॉज़ एनालिसिस अधूरा, असली वजह अब भी पता नहीं?
CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?