पीएम मोदी ने कोरोना की तैयारियों को किया रिव्यू, बोले-मास्क पहनने को किया जाए प्रोत्साहित, अस्पताल करते रहे मॉक ड्रिल

शाम साढ़े चार बजे से शुरू हुई इस मीटिंग में प्रधानमंत्री, कोरोना बचाव की तैयारियों का प्रेजेंटेशन देखा है।

PM Modi meeting against Covid: देश में कोरोना के केसों में फिर से इजाफा होना शुरू हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छह राज्यों को अलर्ट जारी किया है। बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी कोविड से बचाव की तैयारियों के लिए हाईलेवल मीटिंग की है। शाम साढ़े चार बजे से शुरू हुई इस मीटिंग में प्रधानमंत्री, कोरोना बचाव की तैयारियों का प्रेजेंटेशन देखा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छह राज्यों को अलर्ट जारी किया है। बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी कोविड से बचाव की तैयारियों के लिए हाईलेवल मीटिंग की है। शाम साढ़े चार बजे से शुरू हुई इस मीटिंग में प्रधानमंत्री, कोरोना बचाव की तैयारियों का प्रेजेंटेशन देखा है। पीएम मोदी ने बुनियादी ढांचे और रसद की तैयारियों, वैक्सीनेशन आदि पर जानकारी ली। उन्होंने 22 दिसंबर को हुई मीटिंग के दिशा निर्देशों पर हुई कार्यवाहियों के बारे में भी पूछताछ की।

Latest Videos

22 दिसंबर की मीटिंग के रिव्यू में पीएम को यह जानकारी दी

बीते 22 दिसंबर 2022 को कोविड-19 से बचाव की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री ने कई आदेश-निर्देश दिए थे। पीएम ने उन पर हुई कार्यवाहियों का रिव्यू किया। प्रधानमंत्री को बताया गया कि 20 मुख्य कोविड दवाओं, 12 अन्य दवाओं, 8 बफर दवाओं और 1 इन्फ्लुएंजा दवा की उपलब्धता और कीमतों पर नजर रखी जा रही है। 27 दिसंबर को 22000 अस्पतालों में मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया था। अस्पतालों में तैयारियों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

इंफ्लुएंजा केसों के बढ़ने के बारे में भी दी गई जानकारी

हाईलेवल मीटिंग में पीएम मोदी को देश में इन्फ्लुएंजा की स्थिति से अवगत कराया गया। बताया गया कि पिछले कुछ महीनों में एच1एन1 और एच3एन2 केसों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को INSACOG जीनोम सिक्वेंसिंग लैब्स के साथ पॉजिटिव सैंपल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग को बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही नए वेरिएंट्स की ट्रैकिंग के बारे में भी कहा। उन्होंने अस्पताल कैंपस या अन्य संवेदनशील जगहों पर मास्क पहनने पर जोर दिया। साथ ही भीड़भाड़र वाले क्षेत्रों में सीनियर सिटीजन्स को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की अपील की है।

पीएम ने कहा कि कोविड-19 महामारी खत्म नहीं हुई है और नियमित आधार पर देश भर में स्थिति की निगरानी करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार की 5-गुना रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने, प्रयोगशाला निगरानी बढ़ाने और सभी गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) मामलों की जांच करने की सलाह दी। यह सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल नियमित रूप से आयोजित की जानी चाहिए कि हमारे अस्पताल सभी आपात स्थितियों के लिए तैयार हैं। इस मीटिंग में पीएमओ के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी.के. पॉल; कैबिनेट सचिव राजीव गौबा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

देश में बढ़े कोरोना के केस, कई राज्यों में हाई अलर्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 1134 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। एक्टिव केसों की संख्या में देश में बढ़कर 7,026 हो गए हैं। कोरोना से पांच मौतें भी हुई हैं। पांच मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई। छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में एक-एक मौत की सूचना है जबकि केरल में एक मौत की पुष्टि की गई है। इस डेटा को बुधवार सुबह 8 बजे अपडेट किया गया है। डेली पॉजिटिविटी रेट 1.09 प्रतिशत है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.98 प्रतिशत आंकी गई है।

यह भी पढ़े:

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक और आरोप: भारत में मिले अधिकतर गिफ्ट्स की जानकारी छुपाई, पोर्नस्टार मामले में मुश्किलों में है रिपब्लिकन लीडर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड