Agnipath scheme: इंडियन नेवी में शामिल होने के लिए 3 लाख से अधिक युवाओं ने दिया आवेदन

Published : Jul 23, 2022, 11:30 PM IST
Agnipath scheme: इंडियन नेवी में शामिल होने के लिए 3 लाख से अधिक युवाओं ने दिया आवेदन

सार

अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) तहत भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए 3,03,328 युवाओं ने आवेदन दिया है। भर्ती की प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू हुई थी। अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में शामिल होने के लिए 7.49 लाख युवाओं ने आवेदन दिया था।  

नई दिल्ली। सेना में भर्ती की केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath military recruitment scheme) के तहत भारतीय नौसेना (Indian Navy) में शामिल होने के लिए 3.03 लाख युवाओं ने आवेदन दिया है। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस योजना के तहत नौसेना ने 2 जुलाई से भर्ती प्रक्रिया शुरू किया है। 

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि नौसेना में अग्निवीर बनने के लिए 22 जुलाई तक कुल 3,03,328 आवेदन मिले हैं। अग्निपथ योजना के तहत साढ़े 17 से 21 साल के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए सेना में शामिल किया जाएगा। इनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा के लिए शामिल किया जाएगा।

अग्निपथ के खिलाफ हुए थे हिंसक विरोध प्रदर्शन 
केंद्र सरकार ने 14 जून को अग्निपथ योजना सार्वजनिक किया था। इसके बाद लगभग एक सप्ताह तक कई राज्यों में इसके खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे। कई विपक्षी दलों ने इसे वापस लेने की मांग की थी। इसके चलते सरकार ने 16 जून को इस योजना के तहत भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को वर्ष 2022 के लिए 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया था। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सेवानिवृत्ति के बाद अग्निवीरों के लिए प्राथमिकता जैसे कई कदमों की घोषणा की। 

रेलवे को हुआ था 259.44 करोड़ का नुकसान
अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, तोड़फोड़ और आगजनी से भारतीय रेलवे को 259-44 करोड़ का नुकसान हुआ था। विरोध प्रदर्शन के चलते पूरे देश में 2132 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया था कि अग्निपथ योजना के विरोध के चलते 15 जून से 23 जून के बीच 2132 ट्रेनें रद्द की गईं।

यह भी पढ़ें- ED ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता को किया गिरफ्तार, बिगड़ी बंगाल के मंत्री की सेहत, अस्पताल में हुए भर्ती

वायुसेना में शामिल होने के लिए 7.49 लाख युवाओं ने दिया था आवेदन
अग्निपथ भर्ती योजना के तहत वायुसेना में शामिल होने के लिए देशभर के 7,49,899 युवक-युवतियों ने आवेदन दिया था। भारतीय वायु सेना की ओर से बताया गया था कि यह एक रिकॉर्ड है। इससे पहले कभी इतनी अधिक संख्या में आवेदन नहीं मिले थे। इससे पहले अधिकतम आवेदनों की संख्या 6,31,528 थी। अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 5 जुलाई थी। 

यह भी पढ़ें- स्मृति इरानी बोलीं- मेरी बेटी कॉलेज में पढ़ती है, वह बार नहीं चलाती, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कोर्ट जाऊंगी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग