प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की नीति पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली थी, उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर के दौरान कांग्रेस के कई सारी नीतियों पर जमकर हमला बोला था।
पीएम नरेंद्र मोदी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार (10 फरवरी) को बजट सत्र के समापन के दौरान आखिरी भाषण देने वाले हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब 5 बजे 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र में भाषण देंगे। इस बजट सत्र के समापन को 17वीं लोकसभा की कार्यवाही के समापन का भी प्रतीक माना जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी बीते दिनों संसद में भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की नीति पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली थी, उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर के दौरान कांग्रेस के कई सारी नीतियों पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने देश में मौजूद कमजोर विपक्ष के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में उनकी दुकान पर ताला लगने की नौबत आ गई है।
लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा
वहीं आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों जगहों पर ऐतिहासिक राम मंदिर के निर्माण और 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा (प्रतिष्ठा समारोह) पर चर्चा होगी। इसके अलावा राज्यसभा में भाजपा के सत्ता में आने से पहले और बाद में भारतीय अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र पर भी चर्चा होगी।
ये पेपर भाजपा और कांग्रेस के बीच टकराव का मुद्दा बन गया है, सत्तारूढ़ दल गुरुवार को संसद में पेश किए गए 59 पन्नों के दस्तावेज के इर्द-गिर्द चुनावों के लिए एक कहानी तैयार करने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें: 70 vs 10 साल: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने धीमा किया देश का विकास, हमने रिकॉर्ड गति से किया काम