Parliament Budget Session: PM मोदी संसद में देंगे बजट सत्र के समापन का आखिरी भाषण, 17वीं लोकसभा की कार्यवाही का आज अंतिम दिन

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की नीति पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली थी, उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर के दौरान कांग्रेस के कई सारी नीतियों पर जमकर हमला बोला था।

पीएम नरेंद्र मोदी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार (10 फरवरी) को बजट सत्र के समापन के दौरान आखिरी भाषण देने वाले हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब 5 बजे 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र में भाषण देंगे। इस बजट सत्र के समापन को 17वीं लोकसभा की कार्यवाही के समापन का भी प्रतीक माना जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी बीते दिनों संसद में भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की नीति पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली थी, उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर के दौरान कांग्रेस के कई सारी नीतियों पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने देश में मौजूद कमजोर विपक्ष के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में उनकी दुकान पर ताला लगने की नौबत आ गई है।

Latest Videos

लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा

वहीं आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों जगहों पर ऐतिहासिक राम मंदिर के निर्माण और 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा (प्रतिष्ठा समारोह) पर चर्चा होगी। इसके अलावा राज्यसभा में भाजपा के सत्ता में आने से पहले और बाद में भारतीय अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र पर भी चर्चा होगी। 

ये पेपर भाजपा और कांग्रेस के बीच टकराव का मुद्दा बन गया है, सत्तारूढ़ दल गुरुवार को संसद में पेश किए गए 59 पन्नों के दस्तावेज के इर्द-गिर्द चुनावों के लिए एक कहानी तैयार करने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें: 70 vs 10 साल: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने धीमा किया देश का विकास, हमने रिकॉर्ड गति से किया काम

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट