70 vs 10 साल: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने धीमा किया देश का विकास, हमने रिकॉर्ड गति से किया काम

Published : Feb 10, 2024, 10:51 AM ISTUpdated : Feb 10, 2024, 10:55 AM IST
Narendra Modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के विकास की रफ्तार को धीमा किया। हमारी सरकार ने 10 साल में रिकॉर्ड गति से काम किया है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ET Now Global Business Summit 2024 को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के विकास की रफ्तार को कम किया। पीएम ने पिछली सरकारों द्वारा 70 साल में किए गए काम की तुलना अपनी सरकार द्वारा 10 में किए गए काम से की। उन्होंने कहा कि हमने रिकॉर्ड गति से काम किया है।

पीएम ने कहा, "2014 तक करीब 20 हजार किलोमीटर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया गया था। 10 साल में हमने 40 हजार किलोमीटर से अधिक रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया।"

10 साल में 30 हजार किलोमीटर से अधिक नेशनल हाईवे बनाया

पीएम ने बताया कि NDA सरकार ने सड़क निर्माण के क्षेत्र में बहुत काम किया है। 70 साल में जितनी सड़कों का निर्माण हुआ और 10 साल में जितने सड़कें बनाई गईं, उसकी कोई तुलना नहीं है। उन्होंने कहा, "पिछले सात दशक में 18 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण हुआ। वहीं, पिछले 10 साल में 30 हजार किलोमीटर से अधिक नेशनल हाईवे बनाया गया।"

 

 

उन्होंने कहा, "2014 तक 7 दशक में भारत में 250 किलोमीटर से भी कम मेट्रो रेल नेटवर्क बना था। बीते 10 सालों में हमने 650 किलोमीटर से ज्यादा का मेट्रो रेल नेटवर्क बनाया है। 2014 तक भारत में 3.5 करोड़ परिवारों तक नल से जल का कनेक्शन था। 2019 में हमने जल जीवन मिशन शुरू किया था। बीते 5 साल में ही हमने ग्रामीण इलाकों में 10 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचा दिया।

कांग्रेस ने सिर्फ गरीबी हटाने का नारा दिया

पीएम मोदी ने कांग्रेस के 'गरीबी हटाओ' नारा पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि 'गरीबी हटाओ' सिर्फ एक नारा रह गया। जमीन पर कोई भी ठोस काम नहीं किया गया। गरीबी पर फैसले शराब और चीज के साथ एसी कमरे में लिए गए। कोई आश्चर्य नहीं कि देश को इससे छुटकारा नहीं मिल सका। पीएम ने कहा जब 2014 में एक गरीब आदमी प्रधानमंत्री बना तो स्थितियां बदलीं।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने बताया कि दस साल बाद क्यों लाया श्वेतपत्र, 2014 में क्यों नहीं किया खुलासा?

 पीएम ने कहा, “मैं जिस बैकग्राउंड से आया हूं, मैं जानता हूं कि गरीबी से कैसे लड़ना है। हमारी सरकार हर मोर्चे पर गरीबी से लड़ रही है। इसका रिजल्ट है कि 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं।”

यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी ने किया सुपर पीएम जैसा काम, बिना पतवार के नाव जैसी थी UPA सरकार: निर्मला सीतारमण

PREV

Recommended Stories

NDA सांसदों को पीएम मोदी की स्पेशल दावत: ट्रैफिक न हो इसलिए बसों से आए, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...