'LDF और UDF यहां एक-दूसरे से लड़ने का दिखावा करते हैं, लेकिन दिल्ली में...', केरल की रैली में पीएम मोदी ने विपक्षीयों को घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए एक चुनाव प्रचार रैली के लिए आज शुक्रवार (15 मार्च) को दक्षिणी केरल के दौरे पर है। पीएम मोदी के आज 10:30 बजे दक्षिणी केरल के पथानामथिट्टा शहर पहुंचे हैं।

पीएम मोदी का केरल दौरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए एक चुनाव प्रचार रैली के लिए आज शुक्रवार (15 मार्च) को दक्षिणी केरल के दौरे पर है। पीएम मोदी के आज 10:30 बजे दक्षिणी केरल के पथानामथिट्टा शहर पहुंचे हैं। पीएम मोदी केरल के पथानामथिट्टा में NDA उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने पहुंचे हैं। इस दौरान वो एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करते हुए कहा कि केरल में इस वक्त कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है।"जिन राजनीतिक दलों का लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना है, वे कभी लोगों के कल्याण के लिए काम नहीं कर सकते।

पीएम ने विपक्षी पर जमकर हमला करते हुए कहा कि LDF और UDF यहां एक-दूसरे से लड़ने का दिखावा करते हैं, लेकिन दिल्ली में वे एक-दूसरे को गले लगाते हैं। कांग्रेस और वामपंथियों ने केरल को लूट लिया है। केरल के लोग पीएम ने कहा, ''यह बात समझ में आ गई है।''केरल में पीएम मोदी ने UDF,LDF पार्टियों पर निशाना साधने के लिए सोलर घोटाला और सोने की तस्करी का मुद्दा उठाया।

Latest Videos

पीएम मोदी के केरल दौरे पर आयोजित सार्वजनिक बैठक में NDA के लोकसभा उम्मीदवार वी मुरलीधरन (अट्टिंगल), अनिल के एंटनी (पठानमथिट्टा), शोभा सुरेंद्रन (अलाप्पुझा), और बैजू कलासाला (मावेलिककारा) शामिल हैं। इनके अलावा पद्मजा वेणुगोपाल सहित वो नेता भी मौजूद है, जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। आज के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रधा मंत्री भाजपा उम्मीदवार और कांग्रेस के दिग्गज ए के एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी के लिए समर्थन जुटाने के लिए रविवार (19 मार्च) को एक बार फिर केरल का दौरा करेंगे। पीएम मोदी अपने केरल दौरे के दौरान कई बड़े पैमाने पर रोड शो भी करेंगे।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज, किशोरी ने लगाया आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस