
नई दिल्ली। पानी के लिए सिर पर मटकी लेकर मीलों दूर जाना अब बीते समय की बात हो गई है। पहले महिलाओं को पानी जुटाने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता था। उन्हें मटकी लेकर नदी, तालाब और कुंआ जाना पड़ता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने महिलाओं को इस कष्ट से मुक्ति दिलाई है।
मोदी सरकार ने पूरे देश में ग्रामीण परिवारों को शुद्ध और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 15 अगस्त 2019 को "जल जीवन मिशन: हर घर जल" लॉन्च किया था। 7 मार्च 2024 को इस मिशन ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। "हर घर जल" मिशन के तहत भारत के 75 प्रतिशत घरों तक सफलतापूर्वक नल से जल पहुंचा दिया गया।
जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीण घरों तक नल से जल दिया जा रहा है। 2019 तक केवल 3 करोड़ 23 लाख ग्रामीण घरों तक नल से जल पहुंच रहा था। 4 साल के भीतर ही अब 14 करोड़ 50 लाख से अधिक ग्रामीण घरों तक नल से जल पहुंच रहा है।
जल जीवन मिशन की बड़ी सफलताएं
यह भी पढ़ें- यूएन ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट: दुनिया में 134वें पायदान पर आया भारत, मध्यम मानव विकास श्रेणी में रखा गया
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.