जल जीवन मिशन: 75% घरों तक पहुंचा नल से जल, पानी के लिए महिलाओं को नहीं जाना पड़ रहा मीलों दूर

जल जीवन मिशन: हर घर जल के तहत देशभर के 75 फीसदी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मिल रहा है। अब महिलाओं को पानी के लिए मीलों दूर नहीं जाना पड़ता।

 

नई दिल्ली। पानी के लिए सिर पर मटकी लेकर मीलों दूर जाना अब बीते समय की बात हो गई है। पहले महिलाओं को पानी जुटाने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता था। उन्हें मटकी लेकर नदी, तालाब और कुंआ जाना पड़ता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने महिलाओं को इस कष्ट से मुक्ति दिलाई है।

मोदी सरकार ने पूरे देश में ग्रामीण परिवारों को शुद्ध और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 15 अगस्त 2019 को "जल जीवन मिशन: हर घर जल" लॉन्च किया था। 7 मार्च 2024 को इस मिशन ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। "हर घर जल" मिशन के तहत भारत के 75 प्रतिशत घरों तक सफलतापूर्वक नल से जल पहुंचा दिया गया।

Latest Videos

जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीण घरों तक नल से जल दिया जा रहा है। 2019 तक केवल 3 करोड़ 23 लाख ग्रामीण घरों तक नल से जल पहुंच रहा था। 4 साल के भीतर ही अब 14 करोड़ 50 लाख से अधिक ग्रामीण घरों तक नल से जल पहुंच रहा है।

जल जीवन मिशन की बड़ी सफलताएं

यह भी पढ़ें- यूएन ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट: दुनिया में 134वें पायदान पर आया भारत, मध्यम मानव विकास श्रेणी में रखा गया

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल की कीमत में की 2 रुपये की कटौती, सुबह 6 बजे से नई दरें लागू, जानें दिल्ली से लेकर मुंबई का रेट?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
महाकुंभ 2025 में VIP कल्चर पर VHP ने उठाया सवाल, कहा- श्रद्धालुओं के लिए क्यों खड़ी कर रहे मुश्किलें
महाकुंभ 2025: 2 माह पहले शादी और बन गई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, अनूठी है ममता वशिष्ठ की कहानी
खो खो विश्व कप 2025 कोच अश्वनी शर्मा बर्मिंघम 2027 संस्करण पर एक्सक्लूसिव
राजस्थान से आए दुकानदारों को खूब पसंद आ रहा महाकुंभ, जमकर हो रही बिक्री