PM मोदी ने G7 सम्मेलन के इतर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की मुलाकात, साथ ही UK PM ऋषि सुनक और इमैनुएल मैक्रों से की भेंट

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली पहुंचे हुए हैं। जी7 शिखर सम्मेलन इटली के अपुलीया क्षेत्र में शानदार बोर्गो इग्नाज़िया रिसॉर्ट में आयोजित किया जा रहा है।

sourav kumar | Published : Jun 14, 2024 1:39 PM IST

PM Narendra Modi in Italy Apulia To Attend G7: भारत के पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली पहुंचे हुए हैं। जी7 शिखर सम्मेलन इटली के अपुलीया क्षेत्र में शानदार बोर्गो इग्नाज़िया रिसॉर्ट में आयोजित किया जा रहा है। जहां वो विश्व नेताओं के साथ कई प्रमुख द्विपक्षीय बैठकें कर रहे हैं। भारत को एक आउटरीच देश के रूप में G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है।लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद यह पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की, इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठकें की हैं। इसके अलावा पीएम का पोप के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम है।

 

Latest Videos

 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ज़ेलेंस्की के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह एक सार्थक बैठक थी और भारत यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक है। रूस के साथ युद्ध पर पीएम ने दोहराया कि भारत मानव-केंद्रित दृष्टिकोण में विश्वास करता है और शांति का रास्ता बातचीत और कूटनीति से है। वहीं मैक्रॉ के साथ पीएम की बैठक के बारे में विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि पीएम मोदी ने 50 वें जी 7 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपुलीया, इटली में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की।

 

 

फ्रांस के राष्ट्रपति और UK के PM ऋषि सुनक से मुलाकात

भारत के प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने रणनीतिक साझेदारी को नए स्तर पर ले जाने पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने रक्षा, परमाणु, अंतरिक्ष, शिक्षा, जलवायु कार्रवाई, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी, कनेक्टिविटी और कल्चर सहित साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। वहीं मोदी ने UK के पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात कर भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर, टेक्नोलॉजी और व्यापार जैसे क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करने की काफी गुंजाइश है। हमने रक्षा क्षेत्र में संबंधों को और मजबूत करने पर भी बात की।

 

 

ये भी पढ़ें: बीजेपी का ही होगा लोकसभा में स्पीकर: जेडीयू और टीडीपी ने किया भाजपा नॉमिनी के समर्थन का ऐलान, 26 जून को होगा चुनाव

Share this article
click me!

Latest Videos

सहारनपुरः दबंग महिला ने लेडी कांस्टेबल को बीच सड़क धोया वीडियो वायरल
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...