PM मोदी ने G7 सम्मेलन के इतर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की मुलाकात, साथ ही UK PM ऋषि सुनक और इमैनुएल मैक्रों से की भेंट

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली पहुंचे हुए हैं। जी7 शिखर सम्मेलन इटली के अपुलीया क्षेत्र में शानदार बोर्गो इग्नाज़िया रिसॉर्ट में आयोजित किया जा रहा है।

PM Narendra Modi in Italy Apulia To Attend G7: भारत के पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली पहुंचे हुए हैं। जी7 शिखर सम्मेलन इटली के अपुलीया क्षेत्र में शानदार बोर्गो इग्नाज़िया रिसॉर्ट में आयोजित किया जा रहा है। जहां वो विश्व नेताओं के साथ कई प्रमुख द्विपक्षीय बैठकें कर रहे हैं। भारत को एक आउटरीच देश के रूप में G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है।लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद यह पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की, इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठकें की हैं। इसके अलावा पीएम का पोप के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम है।

 

Latest Videos

 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ज़ेलेंस्की के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह एक सार्थक बैठक थी और भारत यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक है। रूस के साथ युद्ध पर पीएम ने दोहराया कि भारत मानव-केंद्रित दृष्टिकोण में विश्वास करता है और शांति का रास्ता बातचीत और कूटनीति से है। वहीं मैक्रॉ के साथ पीएम की बैठक के बारे में विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि पीएम मोदी ने 50 वें जी 7 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपुलीया, इटली में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की।

 

 

फ्रांस के राष्ट्रपति और UK के PM ऋषि सुनक से मुलाकात

भारत के प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने रणनीतिक साझेदारी को नए स्तर पर ले जाने पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने रक्षा, परमाणु, अंतरिक्ष, शिक्षा, जलवायु कार्रवाई, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी, कनेक्टिविटी और कल्चर सहित साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। वहीं मोदी ने UK के पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात कर भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर, टेक्नोलॉजी और व्यापार जैसे क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करने की काफी गुंजाइश है। हमने रक्षा क्षेत्र में संबंधों को और मजबूत करने पर भी बात की।

 

 

ये भी पढ़ें: बीजेपी का ही होगा लोकसभा में स्पीकर: जेडीयू और टीडीपी ने किया भाजपा नॉमिनी के समर्थन का ऐलान, 26 जून को होगा चुनाव

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News