एनडीए दलों की इस साझा सरकार में स्पीकर को लेकर पहले खींचतान का अंदेशा था लेकिन बीजेपी की एनडीए में सबसे बड़े सहयोगी दल जेडीयू और टीडीपी ने बीजेपी की पसंद को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
Lok Sabha Speaker election: 18वीं लोकसभा का गठन हो चुका है। नई सरकार के शपथ के बाद अब लोकसभा के सत्रों के सफल संचालन के लिए नए स्पीकर का चुनाव होना है। पारंपरिक रूप से सत्ताधारी दल के पास लोकसभा अध्यक्ष का पद होता है। लेकिन पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में किसी भी दल को अकेल बहुमत नहीं मिली है। एनडीए दलों की इस साझा सरकार में स्पीकर को लेकर पहले खींचतान का अंदेशा था लेकिन बीजेपी की एनडीए में सबसे बड़े सहयोगी दल जेडीयू और टीडीपी ने बीजेपी की पसंद को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
जेडीयू और टीडीपी करेगी बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन
लोकसभा स्पीकर पद को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी जेडीयू और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा हैं। दोनों सहयोगी दल, लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी नॉमिनी का समर्थन करेंगे। त्यागी ने कहा कि जदयू (जनता दल-यूनाइटेड) और टीडीपी (तेलुगु देशम पार्टी) एनडीए में मजबूती से शामिल हैं। हम भाजपा द्वारा अध्यक्ष पद के लिए नामित व्यक्ति का समर्थन करेंगे।
कब होना है लोकसभा अध्यक्ष पद का चुनाव?
18वीं लोकसभा के गठन के बाद पहली बार सदन लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ के लिए चलेगा। इसी दौरान 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष पद का चुनाव होना है। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा। राज्यसभा की बैठकें 27 जून से शुरू होंगी।
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सुमित्रा महाजन लोकसभा अध्यक्ष थीं तो दूसरे कार्यकाल 2019 से 2024 तक स्पीकर के रूप में ओम बिरला आसीन रहे। हालांकि, पहले कार्यकाल में अध्यक्ष रहीं सुमित्रा महाजन का 2019 में 75प्लस एज फैक्टर में टिकट काट दिया गया था। लेकिन ओम बिरला इस बार भी कोटा से संसद सदस्य के रूप में चुनकर पहुंचे हैं। वैसे यह तो स्पष्ट हो चुका है कि बीजेपी ही अपना प्रत्याशी उतारने जा रही है न कि उसके सहयोगी दलों के कोटे में स्पीकर पद गया है। लेकिन अभी तक यह तय नहीं है कि ओम बिरला दोहराए जा सकते हैं या कोई अन्य इस पद पर निर्वाचित होगा। भारतीय जनता पार्टी के अंदरखाने में स्पीकर पद के लिए डी.पुरंदेश्वरी का नाम चर्चा में है।
पुरंदेश्वरी, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एनटी रामाराव की बेटी हैं। वह आंध्र प्रदेश के वर्तमान सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की साली हैं। माना जा रहा है कि टीडीपी की लोकसभा स्पीकर पद की मांग के बाद बीजेपी ने उनका नाम आगे करके उनको मनाया है। नायडू, पुरंदेश्वरी के नाम पर विरोध भी नहीं कर सकेंगे और बीजेपी अपनी पार्टी का अध्यक्ष भी बनवा लेगी।
यह भी पढ़ें: