प्रधानमंत्री मोदी आज यानी मंगलवार (20 फरवरी) जम्मू में एम्स जम्मू का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका शिलान्यास खुद मोदी ने साल 2019 फरवरी में किया था।
प्रधानमंत्री मोदी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी यानी मंगलवार (20 फरवरी) को जम्मू दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी अपने समयानुसार लगभग 11:30 बजे जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में विकसित भारत विकसित जम्मू कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वो 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से शामिल हैं। अपने कार्यक्रम के दौरान मोदी जम्मू-कश्मीर के करीब 1500 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश वितरित करेंगे। वहीं विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ भी बातचीत करेंगे।
देश भर में शिक्षा और कौशल बुनियादी ढांचे के उन्नयन और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में, प्रधान मंत्री लगभग 13,375 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा मोदी देश भर में शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए IIT जम्मू, IIM जम्मू, IIT भिलाई, IIT तिरूपति, IITDM कांचीपुरम, IIM बोधगया, IIM विशाखापत्तनम, भारतीय कौशल संस्थान (IIS) कानपुर जैसे कई महत्वपूर्ण शिक्षा संस्थानों का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वहीं कल PM मोदी देश भर में केंद्रीय विद्यालय (KV) के 20 नए भवनों और 13 नए नवोदय विद्यालयों (एनवी) भवनों का भी उद्घाटन करेंगे।
PM मोदी के करेंगे एम्स जम्मू का उद्घाटन
आज जम्मू में मोदी एम्स जम्मू का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका शिलान्यास खुद मोदी ने साल 2019 फरवरी में किया था। जम्मू हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन और जम्मू में सामान्य उपयोगकर्ता सुविधा पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला रखी जाएगी। 1660 करोड़ से अधिक की लागत से और 227 एकड़ से अधिक क्षेत्र में स्थापित अस्पताल में 720 बिस्तरों, 125 सीटों के साथ मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों के साथ नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तरों के साथ आयुष ब्लॉक सुविधा से सुसज्जित है। AIIMS में अत्याधुनिक कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रो सहित 18 विशिष्टताओं और 17 सुपर विशिष्टताओं में उच्च गुणवत्ता वाली रोगी को सेवाएं प्रदान करेगा।
इस अस्पताल में एंट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी की भी सुविधा रहेगी। संस्थान में एक इंटेंसिव केयर यूनिट, आपातकालीन और ट्रॉमा यूनिट, , 20 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, डायग्नोस्टिक प्रयोगशालाएं, ब्लड बैंक, फार्मेसी आदि होंगे। अस्पताल क्षेत्र के दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए डिजिटल स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की भी व्यवस्था रहेगी।