लोकसभा चुनाव की घोषणा के पहले PM मोदी का देशवासियों के नाम ओपन लेटर, आर्टिकल 370 से लेकर GST तक का जिक्र, जानें क्या रहा खास?

ओपन लेटर में पीएम मोदी ने नागरिकों को मेरे प्रिय परिवार के सदस्य के रूप में संबोधित किया है। प्रधानमंत्री ने लिखा कि 140 करोड़ भारतीयों का विश्वास और समर्थन उन्हें प्रेरित करता है।

पीएम मोदी का ओपन लेटर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव की घोषणा की पूर्व संध्या पर देश के सभी नागरिकों के लिए एक ओपन लेटर लिखा। उन्होंने लेटर में बीजेपी सरकार की ओर से बीते 10 सालों में लिए गए कुछ ऐतिहासिक फैसलों को मुख्य रूप से लिखा है। 

इसमें अनुच्छेद 370 को निरस्त करना और GST को शामिल किया गया है। उन्होंने लेटर के माध्यम से लोगों को आभार प्रकट किया। उन्होंने विकसित भारत या विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में मदद के लिए सुझाव भी मांगे हैं और बताया कि लोगों के साथ उनकी साझेदारी को पूरा होने में 10 साल होने वाले हैं।

Latest Videos

ओपन लेटर में पीएम मोदी ने नागरिकों को मेरे प्रिय परिवार के सदस्य के रूप में संबोधित किया है। प्रधानमंत्री ने लिखा कि 140 करोड़ भारतीयों का विश्वास और समर्थन उन्हें प्रेरित करता है। इस बात पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लाइफ की क्वालिटी में सुधार के लिए गंभीर प्रयास किए हैं। 

उन्होंने कहा कि इसकी सबसे बड़ी उपलब्धि पिछले 10 वर्षों में उनके जीवन में आया परिवर्तन है। प्रधानमंत्री ने लिखा कि पीएम आवास योजना के माध्यम से पक्के मकान, बिजली, पानी और एलपीजी की पहुंच, आयुष्मान भारत के माध्यम से मुफ्त चिकित्सा उपचार, किसानों को वित्तीय सहायता, मातृ वंदना योजना के माध्यम से महिलाओं को सहायता और कई अन्य प्रयासों की सफलता संभव हुई है। उन्होंने कहा कि ये सारे काम लोगों के भरोसे के कारण संभव हो सका, जो उन्होंने मुझ पर रखा।

PM मोदी ने तीन तलाक समेत अनुच्छेद 370 का किया जिक्र

पीएम मोदी ने ओपन लेटर में कहा कि भारत परंपरा और आधुनिकता दोनों पर ध्यान केंद्रित करके आगे बढ़ रहा है। देश ने अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे का अभूतपूर्व निर्माण और हमारी समृद्ध राष्ट्रीय और सांस्कृतिक विरासत का कायाकल्प दोनों देखा है। यह आपके विश्वास और समर्थन का ही नतीजा है कि हम GST लागू करना, अनुच्छेद 370 को हटाना, तीन तलाक पर नया कानून, संसद में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए नारी शक्ति वंदन कानून, संसद भवन का उद्घाटन जैसे कई ऐतिहासिक और बड़े फैसले ले सके। नए संसद भवन और आतंकवाद और वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ मजबूत कदम भी उठाए गए। 

पीएम मोदी ने देशवासियों से लेटर के माध्यम से मदद मांगी और लिखा कि मुझे आपके विचारों की आवश्यकता है। ये आपका समर्थन है जो मुझे देश के कल्याण के लिए साहसिक निर्णय लेने, महत्वाकांक्षी योजनाएं बनाने और उन्हें सुचारू रूप से लागू करने की अपार शक्ति देता है।मुझे विश्वास है कि हम अपने देश को एक साथ महान ऊंचाइयों पर ले जाना जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें: EXPLAINED: चुनावी बांड नंबर क्या हैं, सुप्रीम कोर्ट को क्यों है इनकी जरूरत, आएंगे किस काम?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान