PM Modi 10 Years: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा कार्यकाल पूरा हो चुका है और लोकसभा चुनाव 2024 होने वाले हैं। मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने दस सालों में कई कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया जोकि गरीब जन की जिंदगियों में बदलाव का वाहक बनने में सक्षम रहीं।
केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं जो जीवन बदलने में रहीं सक्षम
Latest Videos
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हर महीने 80 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त अन्न मिल रहा है। इससे गरीब परिवारों को सामाजिक सुरक्षा हासिल हो सका।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) के तहत 4 करोड़ से अधिक पक्के मकान बनाए गए हैं। इसका लाभ उन लोगों को मिला जोकि अपने जीवन में पक्का छत बनाने में सक्षम नहीं थे।
सौभाग्य योजना के तहत 2.8 करोड़ घरों तक बिजली पहुंचाई गई है। अंधेरे में जीवन बसर कर रहे परिवारों में रोशनी गई। लोगों को काफी संख्या में बिजली का कनेक्शन मिला।
आयुष्मान भारत- पीएम जन आरोग्य योजना के तहत गरीब परिवारों को बीमारी की स्थिति में किसी भी अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलना संभव हुआ। पांच लाख रुपये के बीमा कवर का लाभ 55 करोड़ लाभार्थियों को लक्षित कर दिया गया।
जल जीवन मिशन के तहत 14.50 करोड़ ग्रामीण परिवारों को (14 मार्च, 2024 तक) नल जल कनेक्शन प्रदान किया गया। इसका लाभ यह मिला कि गरीब बस्तियों में रहने वाले लोगों के घरों तक स्वच्छ पेयजल मिल सका।
पीएम उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन गरीब परिवारों को वितरित किया गया। इस योजना से दस करोड़ से अधिक महिलाओं को चूल्हे की आग से निजात मिलने के साथ ही सांस की बीमारियों से छुटकारा मिला।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगभग 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं, जिससे लाखों लोगों के जीवन में गरिमा एवं स्वच्छता आई है।
देश में 52 करोड़ ऐसे लोगों का बैंक में खाता खुला जिनके लिए बैंक में खाता एक सपना था। देशभर में जनधन खातों की संख्या 52 करोड़ से अधिक है जोकि अब शानदार तरीके से वित्तीय लेनदेन कर रहे हैं।
पीएम स्वनिधि योजना (14 मार्च, 2024 तक) के तहत 62 लाख से अधिक शहरी रेहड़ी-पटरी वालों को करीब 11,000 करोड़ रुपये का बिना किसी गारंटी के ऋण प्रदान किया गया है।
दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत 13 मार्च, 2024 तक 10.04 करोड़ महिलाओं को 90.76 लाख स्वयं सहायता समूहों में शामिल किया गया है।
9 सालों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला
पीएम मोदी सरकार के आंकड़ों की मानें तो देश के करीब 25 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से सरकार ने 9 सालों में बाहर निकाला है।