गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसा ने फिर से भारतीय रेलवे के सुरक्षित सफर के दावे की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। देश में हुए रेल एक्सीडेंट्स में एक साल में 300 से अधिक पैसेंजर्स की जान जा चुकी है।
Big rail accidents during one year: भारतीय रेलवे का सफर सबसे सुरक्षित सफर माना जाता है लेकिन बीते कुछ दिनों से हो रहे रेल हादसों ने रेलवे की साख को दांव पर लगा दिया है। पिछले एक साल के केवल आंकड़ों को उठाकर देखें तो ट्रेन हादसों में 300 से अधिक पैसेंजर्स अपनी जान गंवा चुके हैं। यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसा ने एक बार फिर भारतीय रेलवे की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसा के पीड़ितों के लिए मुआवजा का ऐलान
गुरुवार 18 जुलाई को गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसा के पीड़ितों के लिए रेल मंत्रालय ने मुआवजा का ऐलान कर दिया है। रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजन को दस-दस लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। इस एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई है। रेल दुर्घटना में कम से कम दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई लोगों के पैर कट गए हैं। रेलवे ने इस एक्सीडेंट में सीआरएस जांच का आदेश दिया है। पढ़िए रेल एक्सीडेंट की पूरी खबर…