डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गोंडा में डिरेल: 4 की मौत, 10-10 लाख के मुआवजे का ऐलान

Published : Jul 18, 2024, 03:53 PM ISTUpdated : Jul 21, 2024, 01:56 AM IST
Dibrugarh express derail

सार

गोंडा में हुए चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसा की सीआरएस जांच का आदेश रेल मंत्रालय ने दिया है। रेलवे ने मृतकों के परिजन और घायलों को मुआवजा का भी ऐलान किया है। 

Chandigarh-Dibrugarh Express derailed: यूपी में गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई। गोंडा में एक्सप्रेस ट्रेन के कम से कम 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। झुलाही रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर पहले एसी वाले चार डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना पिकौरा में हुई जो उत्तर प्रदेश के गोंडा और झिलाही के बीच स्थित है। रेल एक्सीडेंट की सूचना के बाद रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य पूरा किया। इस एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई। रेल दुर्घटना में काफी लोग घायल हो गए। घायलों में कई लोगों के पैर कट गए। रेलवे ने इस एक्सीडेंट में सीआरएस जांच का आदेश दिया है। रेल मंत्रालय ने मृतक परिजन और घायलों को मुआवजा का भी ऐलान किया।

डिब्रूगढ़ जा रही थी चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़ से असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी। एक्सप्रेस में 12 डिब्बे लगे थे। झुलाही रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर दूर एसी के चार रेलवे डिब्बे पटरी से उतर गए।

रेलवे ने किया मुआवजा का ऐलान

रेल मंत्रालय ने गोंडा में हुए चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस एक्सीडेंट के मृतकों के परिवारों को दस-दस लाख रुपये के मुआवजा का ऐलान किया है। मंत्रालय ने ट्रेन एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया है। मंत्रालय ने कहा कि एक्सप्रेस ट्रेन एक्सीडेंट की सीआरएस जांच कराने के साथ हाईलेवल कमेटी भी जांच करेगी।

हेल्पलाइन नंबर जारी

पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस एक्सीडेंट के बाद रेल यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है...

लखनऊ- 8957409292

गोंडा- 8957400965

कमर्शियल कंट्रोल : 9957555984

फुरकेटिंग (FKG): 9957555966

मरियानी (MXN): 6001882410

सिमलगुरी (SLGR): 8789543798

तिनसुकिया (NTSK): 9957555959

डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

यह भी पढ़ें:

भारतीय रेल की साख दांव पर: ट्रेन एक्सीडेंट में एक साल में 300 से अधिक मौतें

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...