सुपरफास्ट ट्रेन या मालगाड़ी? 20 घंटे लेट LTT Spl, सगाई में नहीं पहुंच सका दूल्हा

Published : Dec 01, 2024, 09:59 PM ISTUpdated : Dec 01, 2024, 10:13 PM IST
Train Cancelled

सार

सुपरफास्ट ट्रेन 20 घंटे लेट होने से एक दूल्हा अपनी ही सगाई में नहीं पहुँच सका। यात्रियों ने शिकायत की कि स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन मालगाड़ी की तरह चल रही है और रेलवे इसकी लेटलतीफी पर ध्यान नहीं दे रहा।

Special Superfast train or Malgadi: सुजय कुमार (बदला हुआ नाम) की सगाई पहली दिसंबर को थी। परिजन इलाहाबाद में सारी तैयारियां पूरी कर चुके थे। दोनों पक्ष होटल में पहुंच उनका इंतजार करता रहा लेकिन पूरा दिन बीतने के बाद भी वह अपनी ही सगाई में नहीं पहुंच सके। समय से पहुंचने के लिए उन्होंने स्पेशल सुपरफास्ट (Train no.04152 LTT - CNB Spl) में टिकट बुक की थी फिर भी वह नहीं पहुंच सके। दरअसल, जिस ट्रेन से वह यात्रा कर रहे थे, वह 20 घंटे लेट से चल रही। ट्रेन को पहली दिसंबर पहुंच जानी चाहिए, वह अभी भी रास्ते में है। स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन कबतक पहुंचेगी, इसका जवाब रेलवे के जिम्मेदार भी नहीं दे पा रहे हैं।

सुजय ही नहीं शनिवार को मुंबई से LTT CNB SF SPL ट्रेन का टिकट बुक कराकर यात्रा कर रहे हर यात्री का बुरा हाल है। किसी को कुछ दिनों की छुट्टी किसी तरह मिली है तो कोई किसी शादी समारोह या जरूरी काम से मुंबई के लोकमान्य टर्मिनस पर ट्रेन पकड़ा लेकिन सफर ऐसा कि खत्म ही नहीं हो रहा।

पहले सात घंटे लेट से खुली अब 20 घंटे देरी से चल रही

LTT CNB SF SPL मुंबई से चलती है। शाम सवा पांच बजे मुंबई से चलने वाली यह ट्रेन शनिवार को करीब सात घंटे लेट चली। यात्री पहले रेलवे स्टेशन पर सात घंटे तक परेशान हुए। परेशान यात्रियों को कई घंटे बाद रेलवे ने बताया कि ट्रेन को रिशेड्यूल कर 1 बजे रात को किया गया। ट्रेन चलने पर यात्रियों को कुछ राहत मिली कि सुपर फास्ट ट्रेन जल्द ही लेट के घंटे रिकवर कर लेगी लेकिन उनको क्या पता था कि सात घंटे लेट शुरू हुई ट्रेन धीरे-धीरे लेट ही होती जाएगी।

 

 

मुंबई से यात्रा कर रहीं चंदा शुक्ला ने बताया कि सुपरफास्ट ट्रेन का टिकट अधिक कीमत देकर लिया ताकि समय से घर पहुंच सके। लेकिन अब यह 20 घंटा लेट चल रही। सुविधा के नाम पर रेलवे कुछ नहीं दे रहा तो कम से कम लेटलतीफी पर तो ध्यान देता। स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन में बैठने का अनुभव हो ही नहीं रहा। ऐसा लग रहा कि किसी मालगाड़ी में कोई यात्रा कर रहा है। वह सवाल करती हैं कि रेलवे सुपरफास्ट का पैसा क्यों ले रहा जब मालगाड़ी की स्पीड से ही चलाना।

एक दूसरे यात्री का कहना है कि स्पेशल सुपरफास्ट का किराया देने से क्या फायदा जब इस ट्रेन को रोककर अन्य सभी गाड़ियों को पास दे दिया जा रहा है। एक तीसरे यात्री का कहना है कि रास्ते में न कहीं कोहरा है न ही कहीं कोई और दिक्कत देखने को मिली लेकिन न जाने क्यों स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन को ऐसे चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

देश का पहला जिला अस्पताल जहां हार्ट और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया