हजारों जिंदगियों के लिए वरदान बना ऑक्सीजन एक्सप्रेसः चार राज्यों में पहुंचा 510 एमटी ऑक्सीजन

Published : Apr 28, 2021, 07:25 PM IST
हजारों जिंदगियों के लिए वरदान बना ऑक्सीजन एक्सप्रेसः चार राज्यों में पहुंचा 510 एमटी ऑक्सीजन

सार

कोरोना महामारी में इंडियन रेलवे का ऑक्सीजन एक्सप्रेस हजारों जिंदगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर रेलवे का ऑक्सीजन एक्सप्रेस देश के चार राज्यों में 510 एमटी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा चुका है। रेलवे ने महाराष्ट्र, यूपी, मध्य प्रदेश और दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई दी है। 

नई दिल्ली। कोरोना महामारी में इंडियन रेलवे का ऑक्सीजन एक्सप्रेस हजारों जिंदगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर रेलवे का ऑक्सीजन एक्सप्रेस देश के चार राज्यों में 510 एमटी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा चुका है। रेलवे ने महाराष्ट्र, यूपी, मध्य प्रदेश और दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई दी है। 

हरियाणा के लिए विशेष ऑक्सीजन एक्सप्रेस

हरियाणा सरकार ने भी इंडियन रेलवे से ऑक्सीजन एक्सप्रेस से अपने टैंकर पहुंचाने की रिक्वेस्ट की थी। फरीदाबाद में ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर टैंकर को लोड़ किया जा रहा जिसे भरने के लिए राउरकेला पहुंचाया जाएगा। रेलवे ने हरियाणा के लिए दो विशेष ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। एक एक्सप्रेस से पांच टैंकर पहुंचाया जा सकेगा। 

एमपी को पहुंचाया गया 64 एमटी ऑक्सीजन

ऑक्सीजन एक्सप्रेस से मध्य प्रदेश को 64 एमटी ऑक्सीजन पहुंचाया जा चुका है। एक टैंकर जबलपुर में उतारा गया तो दो भोपाल और तीन सागर में उतारे गए। 

किस राज्य को कितना ऑक्सीजन पहुंचाया गया

रेलवे ने यूपी में 202 एमटी ऑक्सीजन पहुंचाया है तो महाराष्ट्र में 174 एमटी। दिल्ली में 70 एमटी ऑक्सीजन पहुंचाया जा सका है जबकि मध्य प्रदेश में 64 एमटी पहुंचाया गया है। 
 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video