हजारों जिंदगियों के लिए वरदान बना ऑक्सीजन एक्सप्रेसः चार राज्यों में पहुंचा 510 एमटी ऑक्सीजन

कोरोना महामारी में इंडियन रेलवे का ऑक्सीजन एक्सप्रेस हजारों जिंदगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर रेलवे का ऑक्सीजन एक्सप्रेस देश के चार राज्यों में 510 एमटी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा चुका है। रेलवे ने महाराष्ट्र, यूपी, मध्य प्रदेश और दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई दी है। 

नई दिल्ली। कोरोना महामारी में इंडियन रेलवे का ऑक्सीजन एक्सप्रेस हजारों जिंदगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर रेलवे का ऑक्सीजन एक्सप्रेस देश के चार राज्यों में 510 एमटी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा चुका है। रेलवे ने महाराष्ट्र, यूपी, मध्य प्रदेश और दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई दी है। 

हरियाणा के लिए विशेष ऑक्सीजन एक्सप्रेस

Latest Videos

हरियाणा सरकार ने भी इंडियन रेलवे से ऑक्सीजन एक्सप्रेस से अपने टैंकर पहुंचाने की रिक्वेस्ट की थी। फरीदाबाद में ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर टैंकर को लोड़ किया जा रहा जिसे भरने के लिए राउरकेला पहुंचाया जाएगा। रेलवे ने हरियाणा के लिए दो विशेष ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। एक एक्सप्रेस से पांच टैंकर पहुंचाया जा सकेगा। 

एमपी को पहुंचाया गया 64 एमटी ऑक्सीजन

ऑक्सीजन एक्सप्रेस से मध्य प्रदेश को 64 एमटी ऑक्सीजन पहुंचाया जा चुका है। एक टैंकर जबलपुर में उतारा गया तो दो भोपाल और तीन सागर में उतारे गए। 

किस राज्य को कितना ऑक्सीजन पहुंचाया गया

रेलवे ने यूपी में 202 एमटी ऑक्सीजन पहुंचाया है तो महाराष्ट्र में 174 एमटी। दिल्ली में 70 एमटी ऑक्सीजन पहुंचाया जा सका है जबकि मध्य प्रदेश में 64 एमटी पहुंचाया गया है। 
 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts