रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, UMID हेल्थ कार्ड योजना में मिलेगा फ्री इलाज

भारतीय रेलवे ने एक महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना लागू की है। रेलवे कर्मचारियों, उनके आश्रितों को मुफ्त इलाज प्रदान करने के लिए UMID हेल्थ कार्ड योजना शुरू की गई है। 
 

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 4, 2024 10:48 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने अब हेल्थ कार्ड में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। नई UMID हेल्थ कार्ड योजना लागू की गई है। यूनीक मेडिकल आइडेंटिफिकेशन (UMID) हेल्थ कार्ड सभी रेलवे कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और कर्मचारियों पर आश्रित लोगों पर लागू होगा। UMID कार्ड धारकों के लिए इलाज पूरी तरह से मुफ्त है। खास बात यह है कि 12.5 लाख रेलवे कर्मचारियों, 15 लाख पेंशनभोगियों और 10 लाख कर्मचारियों के आश्रितों को इस योजना का लाभ मिलेगा। 

शुरुआती दौर में अब रेलवे पैनल अस्पतालों और देश के एम्स अस्पतालों को टाइअप किया गया है। इन अस्पतालों में UMID कार्ड धारकों को इलाज मुफ्त मिलेगा। मौजूदा स्वास्थ्य बीमा सुविधा में कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं, ऐसी शिकायतें मिली थीं। इन शिकायतों के आधार पर अब नई व्यवस्था लागू की गई है

Latest Videos

 

UMID कार्ड बनवाने के लिए रेलवे कर्मचारियों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एक बार भुगतान करने और UMID हेल्थ कार्ड बनवाने के बाद, टाइअप अस्पतालों में इलाज मुफ्त होगा। आपातकालीन उपचार के लिए भी इस कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। इलाज कराते समय यह कार्ड नंबर होना ही काफी है। कार्ड हाथ में होना जरूरी नहीं है। 

रेलवे की इस नई योजना से रेलवे कर्मचारी खुश हैं। स्वास्थ्य समस्याओं के दौरान मौजूदा स्वास्थ्य बीमा में कई तरह की दिक्कतें आ रही थीं। इसलिए कई लोगों ने शिकायत की थी। इन समस्याओं को दूर करने के लिए नई योजना लागू की गई है।

 

यह योजना तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। UMID कार्ड को डिजिटल लॉकर के जरिए सेव किया जा सकता है। इससे UMID हेल्थ कार्ड पूरी तरह से डिजिटल हो गया है। इस व्यवस्था से हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड के इस्तेमाल में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका भी ध्यान रखा गया है। कार्ड नंबर, या डिजिलॉकर में जारी किया गया UMID कार्ड होने पर मुफ्त इलाज कराया जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता